Yamaha Electric Scooter: Yamaha ने लूटी महफ़िल, देगा 100 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड, अब Honda Activa का होगा बुरा हाल...जानिए क्या हैं खूबियाँ और कीमत...

Yamaha Electric Scooter: Yamaha looted the party, will give top speed of 100 kilometers per hour, now Honda Activa will be in bad condition... know what are the features and price... Yamaha Electric Scooter: Yamaha ने लूटी महफ़िल, देगा 100 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड, अब Honda Activa का होगा बुरा हाल...जानिए क्या हैं खूबियाँ और कीमत...

Yamaha Electric Scooter: Yamaha ने लूटी महफ़िल, देगा 100 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड, अब Honda Activa का होगा बुरा हाल...जानिए क्या हैं खूबियाँ और कीमत...
Yamaha Electric Scooter: Yamaha ने लूटी महफ़िल, देगा 100 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड, अब Honda Activa का होगा बुरा हाल...जानिए क्या हैं खूबियाँ और कीमत...

Yamaha Electric Scooter :

 

नया भारत डेस्क : Yamaha Electric Scooter ने लूटी महफ़िल देगा 100 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड, Honda Activa को छोड़ेगा पीछे Yamaha Electric Scooter यामाहा मोटर इंडिया अभी हाल ही में अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर से पर्दा उठा सकती है। Yamaha के कई शानदार स्कूटर भारतीय मार्केट में मौजूद हैं जिन्हें देश की जनता खूब पसंद करती है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि यामाहा ने हालही में अपना एक बेहतरीन स्कूटर मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस स्कूटर में आपको शानदार फीचर्स के साथ ही जबरदस्त स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाएगा. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Yamaha ने अपना धांसू स्कूटर Grand Filano 125 को इंडोनेशिया में लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी का ये शानदार स्कूटर होंडा एक्टीवा को सीधी टक्कर देने में भी सक्षम है. (Yamaha Electric Scooter)

Yamaha Grand Filano 125

आपको बता दें कि Yamaha Grand Filano में कंपनी ने एलईडी हेडलाइट दिया है. साथ ही इसके एप्रन पर डायमंड-शेप्ड वर्टिकल एलईडी एलिमेंट है. इसमें वर्टिकल एलईडी टेललाइट, एलईडी इंडीकेटर, हैजर्ड लाइट फंक्शन जैसे बेहतरीन फीचर्स भी उपलब्ध कराए गए हैं. साथ ही इसका लुक भी काफी ज्यादा स्टाइलिश दिया गया है. जिससे ये युवाओं को आकर्षित कर सके. (Yamaha Electric Scooter)

Yamaha Grand Filano 125 Price

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपने इस शानदार स्कूटर कि शुरुआती एक्स शोरुम कीमत करीब 1.48 लाख रुपए रखी है. हालांकि कंपनी के इस स्कूटर के भारतीय मार्केट में लॉन्च होने की कोई उम्मीद जताई जा रही है. (Yamaha Electric Scooter)

Yamaha Grand Filano 125 Engine

अब आपको बता दें कि कंपनी ने अपने इस स्कूटर में दमदार इंजन भी प्रदान कराया है. आपको बता दें कि इसमें माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक वाला 125cc का इंजन उपलब्ध कराया गया है. यह इंजन करीब 8 bhp और 10.4 Nm जनरेट करता है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इसकी फ्यूल टैंक क्षमता करीब 4.4 लीटर की दी गई है. (Yamaha Electric Scooter)