Bear's Viral News : जंगल के बीच खड़ी कार को देख अटैक करने आया खूंखार भालू, लेकिन हुआ कुछ ऐसा जिसे देख भालू भी सन्न रह गया- देखें वीडियो...

Bear's Viral News: Seeing the car parked in the middle of the forest, the dreaded bear came to attack, but something happened that even the bear was stunned - watch the video... Bear's Viral News : जंगल के बीच खड़ी कार को देख अटैक करने आया खूंखार भालू, लेकिन हुआ कुछ ऐसा जिसे देख भालू भी सन्न रह गया- देखें वीडियो...

Bear's Viral News : जंगल के बीच खड़ी कार को देख अटैक करने आया खूंखार भालू, लेकिन हुआ कुछ ऐसा जिसे देख भालू भी सन्न रह गया- देखें वीडियो...
Bear's Viral News : जंगल के बीच खड़ी कार को देख अटैक करने आया खूंखार भालू, लेकिन हुआ कुछ ऐसा जिसे देख भालू भी सन्न रह गया- देखें वीडियो...

Bear's Viral News :

 

नया भारत डेस्क : जंगली जानवरों से जुड़े वीडियो social मीडिया पर हमेशा ही सुर्खियां बटोरने का काम करते हैं. इसमें अलग-अलग जानवरों के अंदाज देखने को मिलते हैं. और कुछ नजारे तो ऐसे होते हैं, जिन्हें जितनी बार भी देखो मन नहीं भरता है. ज्यादातर शेर, हाथी और बंदर से जुड़े वीडियो ही देखने को मिलते हैं. लेकिन फिलहाल भालू का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उसकी हरकत खूब ध्यान खींच रही है. इसमें देख सकते हैं कि जंगल में एक कार को देखते ही अटैक के इरादे से भागकर आता है और कार के पास चला जाता है. (Bear's Viral News)

भालू ने किया हमला

वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जंगल में एक कार दिखाई देती है और उसमें कुछ सैलानी होती हैं. अचानक वहां एक भालू जंगलों से निकलकर आता है और पर अटैक करने की कोशिश करता है. भालू के हमले को देखते हुए टूरिस्ट अलग रणनीति अपनाते हैं और तुरंत सायरन की आवाज निकालने लगते हैं. (Bear's Viral News)

देखें भालू के वीडियो को-