Anand Mahindra Viral Video: लड़के का ट्रैक्टर चलाने का अनोखा तरीका हुआ वायरल, आनंद महिंद्रा ने वीडियो शेयर कर लिखी मजेदार बात...
Anand Mahindra Viral Video: The boy's unique way of driving a tractor went viral, Anand Mahindra shared the video and wrote a funny thing... Anand Mahindra Viral Video: लड़के का ट्रैक्टर चलाने का अनोखा तरीका हुआ वायरल, आनंद महिंद्रा ने वीडियो शेयर कर लिखी मजेदार बात...




Anand Mahindra Viral Video :
नया भारत डेस्क : महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्र ने सोशल मीडिया पर फिर एक पोस्ट शेयर किया है. इंटरनेट पर वायरल हो रहे पोस्ट को देख आप भी हंसी से लोट पोट हो जाएंगे. वायरल हो रहे वीडियो में एक लड़का आनोखे तरीके से ट्रैक्टर चलाता नजर आता है. महिंद्रा को बच्चे का अंदाज काफी पसंद आया. (Anand Mahindra Viral Video)
11 जनवरी को देश के जाने- माने बिजनेसमैन आनंद महिंद्र ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो पोस्ट किया है. इसके कैप्शन में लिखा- गजब! बच्चे के पेट में एक ट्रैक्टर है… ( मुझे पूरी उम्मीद है कि वो ऐसा इसलिए तो नहीं कर रहा होगा, क्योंकि इंजन काम नहीं कर रहा था) इसके साथ उन्होंने स्माइल वाली इमोजी भी पोस्ट की. वायरल हो रहे वीडियो पर लोग जमकर कमेंट करते नजर आ रहे हैं (Anand Mahindra Viral Video)
यहां देखें वीडियो –
Very cool. The kid has a tractor in his belly…( I only hope he wasn’t doing this because the engine wasn’t working! ????) pic.twitter.com/8AJpBCq5Ue
— anand mahindra (@anandmahindra) January 11, 2024