IAS Sreenath Success Story: कुली बना IAS अधिकारी, फ्री WIFI से पढ़कर बदल डाली अपनी किस्मत, जानिये फिर किसे कहा धन्यवाद?
IAS Sreenath Success Story: Became an IAS officer as a porter, changed your luck by studying with free WIFI, know who said thank you then? IAS Sreenath Success Story: कुली बना IAS अधिकारी, फ्री WIFI से पढ़कर बदल डाली अपनी किस्मत, जानिये फिर किसे कहा धन्यवाद?




IAS Sreenath K Success Story:
मजबूत इरादे, एर्नाकुलम स्टेशन पर कुली का काम करने वाले इस युवा के, जिसने घर की जिम्मेदारियों के साथ-साथ अपनी किस्मत खुद लिख डाली और यूपीएससी के एग्जाम में सफलता हासिल करके आईएएस ऑफिसर बनकर दुनिया में एक नई मिसाल कायम की। (IAS Sreenath K Success Story)
विस्तार
कहावत है- कौन कहता है कि कामयाबी सिर्फ किस्मत तय करती है, अगर दम हो इरादों में तो मंजिलें खुद-ब-खुद झुका करती हैं।” कुछ ऐसे ही मजबूत इरादे थे एर्नाकुलम स्टेशन पर कुली का काम करने वाले इस युवा के, जिसने घर की जिम्मेदारियों के साथ-साथ अपनी किस्मत खुद लिख डाली और यूपीएससी के एग्जाम में सफलता हासिल की। कुछ साल पहले तक कुली का काम करने वाला यह शख्स आईएएस ऑफिसर बनकर दुनिया में सफलता की नई मिसाल कायम कर चुका है। (IAS Sreenath K Success Story)