Uncle's Viral News : मजाक पड़ गया भारी, रॉकेट बम के ऊपर से कूद रहे थे चाचाजी तभी हुआ कुछ ऐसा जिसे देख रोंगटे खड़े हो जायेंगे- देखें वीडियो...

Uncle's Viral News: The joke became heavy, uncle was jumping over the rocket bomb, then something happened which will give you goosebumps - watch the video... Uncle's Viral News : मजाक पड़ गया भारी, रॉकेट बम के ऊपर से कूद रहे थे चाचाजी तभी हुआ कुछ ऐसा जिसे देख रोंगटे खड़े हो जायेंगे- देखें वीडियो...

Uncle's Viral News : मजाक पड़ गया भारी, रॉकेट बम के ऊपर से कूद रहे थे चाचाजी तभी हुआ कुछ ऐसा जिसे देख रोंगटे खड़े हो जायेंगे- देखें वीडियो...
Uncle's Viral News : मजाक पड़ गया भारी, रॉकेट बम के ऊपर से कूद रहे थे चाचाजी तभी हुआ कुछ ऐसा जिसे देख रोंगटे खड़े हो जायेंगे- देखें वीडियो...

Uncle's Viral News:

 

नया भारत डेस्क : कुछ लोग मस्ती में सारी हदों को पार कर देते हैं. उन्हें समझ ही नहीं आता कि वे जो कर रहे उनके लिए नुकसानदायक है. इसी से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें देख सकते हैं कि किस तरह कि दोस्तों के कहने पर शख्स जलते हुए पटाखे पर छलांग लगा देता है. लेकिन मौके पर जो हो गया उसने सोचा भी नहीं होगा. (Uncle's Viral News)

पटाखे पर कूदा शख्स

वायरल हो रहे इस वीडियो में देख सकते हैं कि किस तरह एक शख्स अपने दोस्तों के साथ तरह-तरह के पटाखे जला रहा है. तभी सभी मिलकर एक रॉकेट जला रहे होते हैं. पीछ से आवाज आती है ‘सिंगल शॉट’ और एक शख्स भागकर आता है जलते हुए रॉकेट पर कूद जाता है. जैसे ही शख्स छलांग लगाता है रॉकेट भी जल जाता है और उसकी धोती में थोड़ी आग लग जाती है. (Uncle's Viral News)

यहां देखिए वीडियो को-