Dog-Cock Fight : खतरनाक कुत्ते से भीड़ गया मुर्गा, फिर हुआ कुछ ऐसा जिसे देख अपनी ही आँखों पर नहीं होगा भरोसा- देखें वीडियो...
Dog-Cock Fight: The cock got crowded with a dangerous dog, then something happened that you will not believe your own eyes- watch the video... Dog-Cock Fight : खतरनाक कुत्ते से भीड़ गया मुर्गा, फिर हुआ कुछ ऐसा जिसे देख अपनी ही आँखों पर नहीं होगा भरोसा- देखें वीडियो...




Dog-Cock Fight :
नया भारत डेस्क : इन्टरनेट की दुनिया में तरह-तरह के वीडियो देखने को मिलते हैं. कभी दो जानवरों की भयंकर लड़ाई देखने को मिलती है तो कभी लोगों का फनी अंदाज देख दिन भर हंसी नहीं रुकती है. अभी फिर से इसी तरह का वीडियो सामने आया है, जिसमें देख सकते हैं कि गली में एक डॉगी अपने सामने मुर्गे को देख चौड़ जाता है. वो आसान शिकार समझकर हमला भी कर देता है. लेकिन यहीं पर वो गलती कर जाता है. मुर्गा खूंखार रूप धारण कर लेता है और उछल-उछलकर डॉगी की पिटाई करने लगता है. फ्रेम में यह नजारा वाकई हैरत में डालने वाला है. (Dog-Cock Fight)
डॉगी-मुर्गे में लड़ाई
वायरल वीडियो दिखाता है कि गली में डॉगी और मुर्गा आमने-सामने आ जाते हैं. फिर दोनों एक दूसरे को घूरने लगते हैं. सबको यहीं लगता है कि आज डॉगी उसे छोड़ेगा नहीं. मगर जब लड़ाई शुरू होती है तो उल्टा मुर्गा ही उस पर हावी हो जाता है. वो उसे इतनी तेजी से पीटने लगता है कि उसे संभलने तक का मौका नहीं मिलता है. अचानक मुर्गे के इस रूप को देख डॉगी मौके से भागने लगता है. (Dog-Cock Fight)
मुर्गे और डॉगी की जंग यहां देखिए-