Dance Ka Video: दुल्हन ने सहेलियों के साथ मिलकर लूट ली पूरी महफिल, सहेलियों संग खूब जमाया रंग....डांस देख इंटरनेट भी पिघल गया- देखें वीडियो....
Dance Ka Video: The bride robbed the whole gathering together with her friends, gathered a lot of color with her friends. Dance Ka Video: दुल्हन ने सहेलियों के साथ मिलकर लूट ली पूरी महफिल, सहेलियों संग खूब जमाया रंग....डांस देख इंटरनेट भी पिघल गया- देखें वीडियो....




Girls Dance Viral Video :
नया भारत डेस्क : दूल्हा-दुल्हन का लाजवाब डांस खूब सुर्खियां बटोरता है. अभी फिर से शादी से जुड़ा ही एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दुल्हन अपनी सहेलियों संग बेहतरीन डांस से सबका दिल जीत रही है. दुल्हन और उसकी सहेलियों ने इस दौरान कई बॉलीवुड सॉन्ग पर अपने डांस का जलवा बिखेरा. वीडियो पर सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है
दुल्हन का लाजवाब डांस
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि दुल्हन पहले परफॉर्मेंस के लिए स्टेज पर चढ़ती है और फिर उसकी कई सहेलियां भी स्टेज पर आ जाती है. फिर अलग-अलग बॉलीवुड सॉन्ग पर सभी मिलकर डांस परफॉर्म करती है.
यहां देखिए वीडियो