Accident Viral News: भीड़ में कार के पीछे से टच हो गई बुलेरो, फिर शख्स ने गुस्से में कर दिया ये कांड- देखें विडियो...
Accident Viral News: Bolero touched the back of the car in the crowd, then the person did this in anger - watch video... Accident Viral News: भीड़ में कार के पीछे से टच हो गई बुलेरो, फिर शख्स ने गुस्से में कर दिया ये कांड- देखें विडियो...




Accident Viral News:
नया भारत डेस्क : गाजियाबाद से एक चौंकाना वाला वीडियो सामने आया है. इसमें एक शख्स पीछे वाली कार पर हॉकी स्टिक बरसाता नजर आ रहा है. दरअसल, गाजियाबाद के थाना साहिबाबाद के मोहन नगर में एक कार बोलेरो से पीछे से टच हो गई. इसके बाद कार सवार युवक ने बोलेरो पर हॉकी स्टिक बरसाई. घटना का वीडियो सामने आया है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और उसकी कार सीज कर ली है. कार पर पुलिस का स्टीकर लगा हुआ है. गाजियाबाद के थाना साहिबाबाद क्षेत्र के मोहन नगर में होंडा सिटी कार को पीछे से बोलेरो ने टच कर दिया. (Accident Viral News)
बोलेरो पर बरसाई हॉकी
इसके बाद कार में सवार युवक मितुल ने कार में से हॉकी स्टिक निकाल कर बोलेरो पर बरसाना शुरू कर दिया. युवक ने बोलेरे की फ्रंट लाइट तोड़ दी. साथ ही उसके फ्रंट वाले शीशे पर भी हॉकी स्टिक बरसाई. राह चलते किसी शख्स ने इसका वीडियो बना लिया और उसको सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई. पुलिस ने आरोपी कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और कार सवार को हिरासत में ले लिया है. साथ ही कार को सीज कर दिया है. (Accident Viral News)
वीडियो एक्स पर-
देखिए सड़क पिकअप वाले से गाड़ी में साइड लगने पर हॉकी निकालकर कुछ इस तरह से सड़क पर न्याय कर दिया गया क्योकि पिकअप वाला गरीब था और हौंडा सिटी पर पुलिस लिखा था गाजियाबाद मोहननगर #Ghaziabad pic.twitter.com/DL89h7lAs1
— Lavely Bakshi (@lavelybakshi) January 28, 2024