The Bird Stole the Purse: लड़की का पर्स चुरा कर उड़ गई चिड़िया, देखती रह गई लड़की, नज़ारा देख नहीं होगा यकीन- देखें विडियो...
The Bird Stole the Purse: The bird stole the girl's purse and flew away, the girl kept watching, you will not believe the sight - watch the video... The Bird Stole the Purse: लड़की का पर्स चुरा कर उड़ गई चिड़िया, देखती रह गई लड़की, नज़ारा देख नहीं होगा यकीन- देखें विडियो...




The Bird Stole the Purse:
नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक पंक्षी को खाने की चीज समझकर एक लड़का पर्स चुराकर उड़ते देखा गया. बेजुबान जीवों को अक्सर अपनी भूख मिटाने के लिए इंसानों की चीजों को चुराते देखे गए हैं. सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो को देखकर सभी यही कह रह हैं कि इससे सभी को एक सबब सीखना चाहिए और हमेशा चौकन्ने रहना चाहिए. यूजर्स का कहना है कि हमारी एक गलती हम पर काफी भारी पड़ सकती है. (The Bird Stole the Purse)
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को देखकर पता चलता है कि दो लड़कियां एक पार्क में घूमने गई थी. इस दौरान उन्होंने अपना पर्स, मोबाइल और कुछ सामान पास ही रखा था. फिर अचानक से वहां पर एक समुद्री पक्षी पहुंच जाता है और तेजी से लड़कियों के पर्स लेकर उड़ जाता है. (The Bird Stole the Purse)
वीडियो को देखने से पता चलता है कि लड़कियां इस घटना से चौंक जाती हैं और पक्षी के पीछे भागने लगती हैं. फिलहाल उन्हें वीडियो में चीड़िया के पीछे भागते और चिल्लाते ही देखा गया. वहीं चीड़िया लड़की का पर्स ले उड़ता है और फिर वापस नहीं आता है. सोशल मीडिया पर यूजर्स इस वीडियो को देखकर काफी सरप्राइज हो गए हैं. वह इस पर रिएक्ट भी कर रहे हैं. एक यूजर का कहना है कि लड़कियों को चिड़िया के साथ मस्ती करना भारी पड़ गया. तो दूसरे यूजर का कहना है कि हमें हर हालात में हमेशा अलर्ट रहना चाहिए. (The Bird Stole the Purse)
यहां देखिए इस वीडियो को-