Python Attack: बच्चे को बचाने के लिए खतरनाक अजगर से भिड़ गई कंगारू, फिर जो हुआ, नज़ारा देख कांप जाएगी रूंह- देखें वीडियो...

Python Attack: Kangaroo clashed with a dangerous python to save the child, what happened next, the soul will tremble after seeing the scene - watch video... Python Attack: बच्चे को बचाने के लिए खतरनाक अजगर से भिड़ गई कंगारू, फिर जो हुआ, नज़ारा देख कांप जाएगी रूंह- देखें वीडियो...

Python Attack: बच्चे को बचाने के लिए खतरनाक अजगर से भिड़ गई कंगारू, फिर जो हुआ, नज़ारा देख कांप जाएगी रूंह- देखें वीडियो...
Python Attack: बच्चे को बचाने के लिए खतरनाक अजगर से भिड़ गई कंगारू, फिर जो हुआ, नज़ारा देख कांप जाएगी रूंह- देखें वीडियो...

Azgar Ka Video:

 

नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर वाइल्ड एनिमल से लेकर शादी-ब्याह तक के वीडियो नियमित अंतराल पर अपलोड किए जाते हैं. मगर इनमें कुछ ही वीडियो ऐसे होते हैं, जो हर किसी को चौंका देते हैं. फिलहाल कंगारू और अजगर से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है. जैसा कि सबको पता है कि अजगर अपने शिकार पर टूटकर पड़ता है और अपने शरीर से शिकार को जकड़ लेता है. कुछ ही देर में वो शिकार को पूरा निगल जाता है. इस वीडियो में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिल रहा है. (Python Attack)

कंगारू के बच्चे पर टूट पड़ा अजगर

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह अजगर कंगारू के बच्चे को देखते ही उसे दबोच लेता है. वो उसे पूरी तरह से शरीर में लपेट लेता है और मरोड़ना शुरू कर देता है. कंगारू का बच्चा चाहकर भी खुद को छुड़ा नहीं पाता है. मालूम होता है कि वो पूरी तरह से हिम्मत हार चुका है. इतने में कंगारू की मां की नजर अपने बच्चे पर पड़ जाती है. बिना डरे वो उसे बचाने के लिए पहुंच जाती है. उसे मालूम होता है कि वो उसे बचा नहीं पाएगा मगर फिर भी अजगर से भिड़ जाती है. मादा कंगारू अपने बच्चे को बचाने की जद्दोजहद में लग जाती है. (Python Attack)

यहां देखिए इस वीडियो को:-