Video: 59 की उम्र में बॉडी बनाने का शौक ! दादाजी ने बना डाली ऐसी बॉडी, जिसने भी देखा हो गये हैरान...

Video: Hobby of making body at the age of 59! Grandfather made such a body, whoever saw it was surprised... Video: 59 की उम्र में बॉडी बनाने का शौक ! दादाजी ने बना डाली ऐसी बॉडी, जिसने भी देखा हो गये हैरान...

Video: 59 की उम्र में बॉडी बनाने का शौक ! दादाजी ने बना डाली ऐसी बॉडी, जिसने भी देखा हो गये हैरान...
Video: 59 की उम्र में बॉडी बनाने का शौक ! दादाजी ने बना डाली ऐसी बॉडी, जिसने भी देखा हो गये हैरान...

Dadaji Ka Viral Video: 

 

59 उम्र में बॉडी बनाने का जरा भी शौक रखते हैं तो ये वीडियो आपको बहुत पसंद आने वाला है. वीडियो भी एक ऐसे बुजुर्ग दादाजी से जुड़ा है जिनकी उम्र में लोग ठीक से चल भी नहीं पाते हैं, मगर इन्होंने धांसू बॉडी बनाकर सबको चौंका दिया. 59 साल के बुजुर्ग ने बताया कि वो एशिया और वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में भी हिस्सा लेने वाले हैं. देख सकते हैं कि बुजुर्ग का शरीर किसी तीस वर्षीय शख्स जैसे गठीला है. (Dadaji Ka Viral Video)

हर रोज करते हैं एक्सरसाइज

एक जिम के कोच ने उन्हें पास में खड़ा देखकर सबकुछ कैमरे में कैद कर लिया. इसमें 59 साल के दादाजी डबल बाइसेप्स, साइट चेस्ट पोज, बाइसेप्स और ट्राई ट्राईसेप्स के एक से बढ़कर एक पोज देते हैं. उन्होंने बताया कि पिछले तीस सालों से बॉडी बिल्डिंग कर रहे हैं. जिम की टाइमिंग पर बताया कि वो हर रोज सुबह और शाम दो से तीन घंटे एक्सरसाइज करते हैं. पूछने पर बुजुर्ग ने बताया कि वो केरल के निवासी हैं और उनकी दो बेटा-बेटी हैं. (Dadaji Ka Viral Video)

बेटा भी है बॉडीबिल्डर

वीडियो में बुजुर्ग कहते हैं कि खुद उनका लड़का भी बॉडीबिल्डिंग करता है और उसकी भी अच्छी बॉडी है. युवाओं को बॉडी बनाने के लिए प्रोत्साहित करने वाला ये वीडियो अभी तक लाखों बार देखा जा चुका है और नेटिजन को भी खासा पसंद आया है. वीडियो यूट्यूब पर Taliyan fitness नाम के पेज पर भी अपलोड किया गया है. (Dadaji Ka Viral Video)