Social media Viral video: सुनकर आप भी हो जायेंगे हैरान ! मालिक के जाते ही मुर्गा पीने लगा शराब, फिर जो हुआ उसे देख दंग रह गए लोग...देखिए विडियो...
Social media Viral video: You too will be surprised to hear! The cock started drinking alcohol as soon as the owner left, then people were stunned to see what happened...watch the video... Social media Viral video: सुनकर आप भी हो जायेंगे हैरान ! मालिक के जाते ही मुर्गा पीने लगा शराब, फिर जो हुआ उसे देख दंग रह गए लोग...देखिए विडियो...




Murga Murgi Video:
एक मुर्गा शराब पी लेता है और फिर झूमने लगता है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में आप देखेंगे एक ग्लास में बीयर रखी हुई है और मुर्गा उसका स्वाद लेने के लिए पहुंच जाता है. फिर आगे जो होता है उसे देख नेटिजन्स भी काफी हैरान हैं इस वीडियो में आप देख सकेंगे कि एक बियर की बोतल रखी हुई है और वहां रखे ग्लास में भी बीयर भरा हुआ है. कुछ देर बाद वहां एक मुर्गा और मुर्गी आ जाते हैं. वो धीरे-धीरे ग्लास के पास पहुंचते हैं और फिर उसका स्वाद चखने लगते हैं. बीयर पीने के बाद मुर्गा हवा में ऊंची उड़ान भर देता है जिसे देख हर कोई चकित रह जाता है. क्योंकि आमतौर पर यह देखने में नहीं आता है कि मुर्गा इतनी ऊंची उड़ान भर सके.
देखे वीडियो :