Love on Facebook and Left Husband's House : प्रेमी के लिए पत्नी ने छोड़ा पति का घर, लेकिन प्रेमी ने कर दिया पूरा गेम...- देखें वीडियो

Love on Facebook and Left Husband's House: Wife left husband's house for lover, but lover played the whole game...- watch video Love on Facebook and Left Husband's House : प्रेमी के लिए पत्नी ने छोड़ा पति का घर, लेकिन प्रेमी ने कर दिया पूरा गेम...- देखें वीडियो

Love on Facebook and Left Husband's House : प्रेमी के लिए पत्नी ने छोड़ा पति का घर, लेकिन प्रेमी ने कर दिया पूरा गेम...- देखें वीडियो
Love on Facebook and Left Husband's House : प्रेमी के लिए पत्नी ने छोड़ा पति का घर, लेकिन प्रेमी ने कर दिया पूरा गेम...- देखें वीडियो

Love on Facebook and Left Husband's House: 

 

नया भारत डेस्क : एक चौंकाने वाला मामला इन्टरनेट पर चर्चा का विषय बना हुआ है. यहां एक महिला को फेसबुक पर प्यार हुआ और उसने प्रेमी के साथ रहने के लिए पति का घर भी छोड़ दिया. मगर महिला जब प्रेमी के पास पहुंची तो उसने रखने से इनकार करते हुए उसे भगा दिया. महिला जब वापस अपने पति के घर पहुंची तो उसने भी रखने से इनकार कर दिया. नेटिजन इस घटनाक्रम को कर्मा बता रहे हैं और राय दी कि ऐसी महिलाओं के साथ ऐसा ही होना चाहिए. (Love on Facebook and Left Husband's House)

सामने आया वीडियो

घटनाक्रम से जुड़ा वीडियो भी हर तरफ छाया हुआ है. वीडियो में महिला, उसका पति और प्रेमी किसी दफ्तर में बैठे नजर आ रहे हैं. मालूम होता है कि यहां अधिकारी महिला के पति के समझाने की कोशिश में जुटे हैं कि वो अपनी पत्नी को वापस रख ले. कमरे में एक न्यूज रिपोर्टर भी नजर आ रहे हैं जो पूरे मामले की जानकारी देते हैं. रिपोर्टर ने बताया कि पति-पत्नी की शादी की सात साल हो चुके थे. दोनों की बेटी भी है. मगर करीब एक साल पहले पत्नी को फेसबुक पर एक शख्स से प्यार हो गया. (Love on Facebook and Left Husband's House)

फेसबुक पर प्यार और छोड़ दिया पति का घर

देखकर चौंक जाएंगे कि महिला फेसबुक पर मिले प्रेमी की खातिर अपने पति और बेटी को छोड़ने को भी तैयार हो गई. मगर जब वो प्रेमी से मिलने और उसका साथ मांगने पहुंची तो प्रेमी पीछे हट गया. उसने महिला को रखने से ही इनकार कर दिया. इधर जब पति को पूरे मामले की जानकारी हुई तो उसने भी रखने से इनकार दिया. पति ने साफ कहा कि वो किसी भी हाल में महिला को अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार नहीं करेगा. (Love on Facebook and Left Husband's House)

इंस्टाग्राम पर देखें वीडियो-