VIRAL VIDEO : जब कर्मचारी बनकर पहुँचा बंदर,और करने लगा अनियमितता की जांच! अपनी हंसी नही रोक पाएंगे आप , देखें वायरल वीडियो......

करने लगा अनियमितता की जांच! अपनी हंसी नही रोक पाएंगे आप , देखें वायरल वीडियो......

VIRAL VIDEO : जब कर्मचारी बनकर पहुँचा बंदर,और करने लगा अनियमितता की जांच! अपनी हंसी नही रोक पाएंगे आप , देखें वायरल वीडियो......
VIRAL VIDEO : जब कर्मचारी बनकर पहुँचा बंदर,और करने लगा अनियमितता की जांच! अपनी हंसी नही रोक पाएंगे आप , देखें वायरल वीडियो......

सहारनपुर : सोशल मीडिया पर आपको न जाने कितने वीडियो दिखाई देंगे, जिसे देखते ही आपकी आंखें फटी रह जाती हैं. कुछ ऐसे भी वीडियो देखने को मिलते हैं, जिसे देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं. एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जिसे देखकर लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. यह वीडियो किसी इंसान का नहीं बल्कि एक बंदर का है. जो एक दफ्तर में बैठकर फाइलें निपटाते हुए दिखाई दिया. 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वायरल वीडियो सहारनपुर के एक सरकारी दफ्तर है. जहां अचानक एक बंदर पहुंच गया और सीधे एक कर्मचारी की कुर्सी पर बैठ गया.  एक कर्मचारी ने उसे केला भी खाने को दिया लेकिन बंदर ने उसे भी गिरा दिया और फिर से फाइलें पलटने लगा. पहले तो सभी कर्मचारी और खुद बाबू भी बंदर को देखकर डर गए लेकिन कुछ देर में सब शांत हो गए. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 


फाइलें पलटने के बाद चला गया बंदर 

वायरल हो रहे वीडियो में देखा गया कि बंदर कुछ देर फाइलें पलटता रहा. इस दौरान उसे एक कर्मचारी ने केला देने का प्रयास किया लेकिन बंदर ने केला नहीं लिया, वह फाइलें देखता रहा. इस दौरान  ऑफिस में कर्मचारी और लोग भी क्लर्क को कहने लगे कि बाबू जी आपकी फाइलों की जांच करने आया है.

हालाकिं, कुछ देर बाद ही बंदर वहां से चला गया. बंदर के जाने के बाद वहां के कर्मचारियों ने राहत की सांस ली. वहीं, बेहट तहसील के एसडीएम दीपक कुमार का कहना है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो तहसील बेहट परिसर के किसी सरकारी कार्यालय का नहीं है. उन्होंने बताया कि  बंदर एक अधिवक्ता के चेंबर में घुसकर मेज पर बैठा था. उन्होंने वन विभाग और पुलिस अधिकारियों को इसकी सूचना दी है.