Crocodile Caught Hand : खतरनाक जानवरों से ना करे खिलवाड़; खेल-खेल में मगरमच्छ ने शख्स का हाथ दबोचा और कई राउंड घूमता रहा, विडियो देख दंग रह गये लोग...

Crocodile Caught Hand: Do not play with dangerous animals; In the game, the crocodile grabbed the man's hand and kept roaming for many rounds, people were stunned to see the video... Crocodile Caught Hand : खतरनाक जानवरों से ना करे खिलवाड़; खेल-खेल में मगरमच्छ ने शख्स का हाथ दबोचा और कई राउंड घूमता रहा, विडियो देख दंग रह गये लोग...

Crocodile Caught Hand : खतरनाक जानवरों से ना करे खिलवाड़; खेल-खेल में मगरमच्छ ने शख्स का हाथ दबोचा और कई राउंड घूमता रहा, विडियो देख दंग रह गये लोग...
Crocodile Caught Hand : खतरनाक जानवरों से ना करे खिलवाड़; खेल-खेल में मगरमच्छ ने शख्स का हाथ दबोचा और कई राउंड घूमता रहा, विडियो देख दंग रह गये लोग...

Crocodile Caught Hand :

 

मगरमच्छ, दुनिया के सबसे खतरनाक जानवरों में शुमार हैं. इन्हें देखते ही लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं, ऐसे में भला इनके पास जाने की गलती कौन करना चाहेगा. पर दुनिया में कुछ लोग ऐसे हैं, जो ये गलती करते हैं और फिर बाद में उन्हें अपनी जान बचानी भी मुश्किल हो जाती है. सोशल मीडिया पर आजकल ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक मगरमच्छ खेल-खेल में एक शख्स का हाथ ही अपने मजबूत जबड़ों में जकड़ लेता है.

एक विशालकाय मगरमच्छ अपना बड़ा सा मुंह खोले बैठा है, जबकि उसके सामने बैठा एक शख्स उसके मुंह में हाथ डालने की कोशिश करता है. वह जैसे ही उसके मुंह में हाथ डालता है, मगरमच्छ अचानक अपना मुंह बंद कर लेता है. इसके बाद तो शख्स की सारी हेकड़ी ही निकल जाती है. वह अपना हाथ छुड़ाने की लाख कोशिश करता है, लेकिन मगरमच्छ छोड़ने को तैयार ही नहीं था. मगरमच्छ अपने मुंह में उसका हाथ लिए कई राउंड घूम जाता है और उसको भी घुमा देता है, 

देखिए कैसे मगरमच्छ ने कर दिया ‘खेल’