Whatsapp Latest Tricks 2022: WhatsApp पर बिना नंबर सेव किए भेजे मैसेज, ये रही आसान ट्रिक...

Whatsapp Latest Tricks 2022: Send messages on WhatsApp without saving the number, here is an easy trick... Whatsapp Latest Tricks 2022: WhatsApp पर बिना नंबर सेव किए भेजे मैसेज, ये रही आसान ट्रिक...

Whatsapp Latest Tricks 2022: WhatsApp पर बिना नंबर सेव किए भेजे मैसेज, ये रही आसान ट्रिक...
Whatsapp Latest Tricks 2022: WhatsApp पर बिना नंबर सेव किए भेजे मैसेज, ये रही आसान ट्रिक...

Whatsapp Latest Tricks 2022:

 

WhatsApp का इस्तेमाल फैमिली और दोस्तों से कनेक्ट रहने के लिए करते हैं. लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप से आप वीडियो और वॉयस कॉल के अलावा टेक्स्ट मैसेज भी भेज सकते हैं. यूजर्स के एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाने के लिए व्हाट्सऐप नए-नए फीचर्स पेश करता रहता है. लेकिन व्हाट्सऐप ने एक समस्या का समाधान अभी तक नहीं किया है. बिना नंबर सेव किए किसी अजनबी को मैसेज करना यूजर्स के लिए आज भी एक बड़ी समस्या है. इसलिए हम आपके लिए व्हाट्सऐप का एक ऐसा फीचर लाए हैं, जिसके जरिए आप नंबर सेव किए बिना भी मैसेज कर सकते हैं. (Whatsapp Latest Tricks)

बिना नंबर सेव किए करें मैसेज

आज हम आपको व्हाट्सऐप के एक नए फीचर की जानकारी देंगे, जिसके द्वारा आप बिना नंबर सेव किए आसानी से मैसेज भेज सकते हैं. अब यूजर्स को थर्ड पार्टी ऐप्स का इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. हालांकि, यह फीचर काफी पहले से मौजूद है लेकिन ज्यादातर यूजर्स को इसकी जानकारी नहीं है.

अगर आप भी व्हाट्सऐप के इस फीचर का फायदा उठाना चाहते हैं तो यहां दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें.

अपने फोन का ब्राउजर ओपन करें
नीचे दिया गया लिंक कॉपी करके ब्राउजर के वेब एड्रेस में पेस्ट करें
http://wa.me/91xxxxxxxxxx
यूजर्स को xxxxxxxxxx की जगह पर कंट्री कोड (भारत के लिए 91) के साथ वह फोन नंबर डालना है जिसके पास आप मैसेज करना चाहते हैं.
अब इस लिंक को ओपन करने के लिए एंटर करें.
इसके बाद आपके फोन पर ओपन व्हाट्सऐप दिखेगा. यहां आप Continue to Chat (ग्रीन मैसैज बटन) पर टैप करके उस नंबर पर मैसेज भेज सकते हैं. (Whatsapp Latest Tricks)

थर्ड पार्टी ऐप्स से बचें

व्हाट्सऐप पर किसी अजनबी को मैसेज करने के लिए उसका नंबर सेव करना पड़ता है. ऐसे में यूजर्स को ना चाहते हुए भी मजबूरी में उन कॉन्टैक्ट्स को भी सेव करना पड़ता है. मार्केट में कई थर्ड पार्टी ऐप्स मौजूद हैं, जो आपको नंबर सेव किए बिना मैसेज करने की सुविधा देती हैं. लेकिन इन ऐप्स का इस्तेमाल करना खतरे से खाली नहीं है. ऐसा करने से यूजर्स की प्राइवेसी और सिक्योरिटी को खतरा रहता है और हैकर्स के हाथों में आपका व्हाट्सऐप अकाउंट जा सकता है. इसलिए यूजर्स को इन ऐप्स का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए. (Whatsapp Latest Tricks)

व्हाट्सऐप के तगड़े सिक्योरिटी फीचर्स

व्हाट्सऐप कई तरह की सिक्योरिटी फीचर्स से लैस है. यूजर्स की प्राइवेसी और सिक्योरिटी को बनाए रखने के लिए व्हाट्सऐप हमेशा आगे रहा है. कंपनी यूजर्स के बीच होने वाली बातचीत को एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन की सुविधा देती है. इसका मतलब है कि मैसेज भेजने वाला या जिसके पास मैसेज भेजा गया है, केवल वे ही बातचीत पढ़ सकते हैं. अगर व्हाट्सऐप भी यूजर्स के बीच होने वाली बातचीत को पढ़ना चाहे, तो वो भी नहीं पढ़ सकता है. (Whatsapp Latest Tricks)