Bus Driver Ka Video: दो दर्जन भर यात्री को बस ड्राइवर ने चंद सेकेंड में किया बस से बाहर, गजब नजारा देख हैरान हुए लोग- देखें वीडियो....
Video of Bus Driver: Two dozen passengers were taken out of the bus by the bus driver in a few seconds, people were surprised to see the amazing sight - watch the video.... Bus Driver Ka Video: दो दर्जन भर यात्री को बस ड्राइवर ने चंद सेकेंड में किया बस से बाहर, गजब नजारा देख हैरान हुए लोग- देखें वीडियो....




Bus Driver Ka Viral Video :
नया भारत डेस्क : यूं तो हादसे सभी खतरनाक होते हैं और लोगों को काफी चोटें भी आती हैं. लेकिन कुछ हादसे ऐसे होते हैं, जिन्हें देखते ही हंसी छूट जाती है. लोगों को भले ही इसमें चोटें लगी हों लेकिन माहौल ऐसा बन जाता है कि हंसे बिना कोई रह नहीं पाता है. सोशल मीडिया पर अभी इसी तरह का एक वीडियो सामने आया है, जो एक एक बस ड्राइवर और यात्रियों से जुड़ा हुआ है. इसमें एक बस के ऊपर कई लड़के सवार हुए होते हैं. (Bus Driver Ka Viral Video)
बस से गिर पड़े दर्जनों यात्री
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बस में जगह ना मिलने पर कई लड़के उसकी छत पर चढ़ जाते हैं. बस पूरी तरह से ठसाठस भरी पड़ी होती है. सड़क पर बस के आगे दो बाइक सवार लड़के चल रहे होते हैं. (Bus Driver Ka Viral Video)
इंस्टाग्राम पर देखें वीडियो को