Jugaad Video : लड़को ने कार को ही बना दिया हेलीकॉप्टर, जुगाड़ देख लोगों के भी उड़ गये होश, देखें विडियो...

Jugaad Video: Boys converted a car into a helicopter, people were shocked after seeing the Jugaad, watch the video... Jugaad Video : लड़को ने कार को ही बना दिया हेलीकॉप्टर, जुगाड़ देख लोगों के भी उड़ गये होश, देखें विडियो...

Jugaad Video : लड़को ने कार को ही बना दिया हेलीकॉप्टर, जुगाड़ देख लोगों के भी उड़ गये होश, देखें विडियो...
Jugaad Video : लड़को ने कार को ही बना दिया हेलीकॉप्टर, जुगाड़ देख लोगों के भी उड़ गये होश, देखें विडियो...

Jugaad Video :

 

नया भारत डेस्क : हेलीकॉप्टर पर दुल्हन को लेकर आने पर काफी लंबा खर्च करना पड़ता है। अगर कम बजट में ऐसा करने का कोई दूसरा तरीका आप सोच रहे हैं तो मत करिए नहीं तो ये आपको महंगा पड़ सकता है। जी हां, ऐसा हम आपको इसलिए बोल रहे हैं क्योंकि उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर से एक ऐसा ही मामला सामने आया है। जहां अकबरपुर कोतवाली पुलिस ने बस अड्डे से दो भाइयों को कार के साथ गिरफ्तार किया है। आरोप है कि दोनों भाइयों ने एक कार को मॉडीफाई कर उसे हेलीकॉप्टर बना दिया था। जब हेलीकॉप्टर को पेंट कराने के लिए दोनों भाई उसे ले जा रहे थे तभी पुलिस की नजर इस हेलीकॉप्टर पर पड़ गई। (Jugaad Video)

कार को मॉडीफाई कर उसे हेलीकॉप्टर बना दिया

दोनों भाइयों ने इस हेलीकॉप्टर को इसलिए बनाया था ताकि इसे बारात में ले जा सकेंगे और दुल्दन को ला सकेंगे। दोनों भाइयों मकसद यही था कि शादियों में इस हेलीकॉप्टर की बुकिंग कर पैसा कमाएंगे। लेकिन पुलिस ने इसे सीज कर दिया। दोनों भाई भीटी थाना क्षेत्र के खजूरी बाजार के रहने वाले हैं। दोनों भाइयों ने अपनी वैगनार कार को हेलीकप्टर का रूप देने के लिए उसकी छत पर वेल्डिंग कर पंखा लगाया और कार के पिछले हिस्से पर हेलीकॉप्टर जैसा ही टेल बनाया है। पुलिस वालों ने जब इस अनोखे वाहन को रोका और कागज दिखाने को कहा। जिसके बाद पुलिस ने नियम विपरीत वाहन में परिवर्तन करने पर इसे सीज कर जुर्माना लगा दिया। (Jugaad Video)

यहाँ देखें विडियो-