Shocking Viral Video: रात के 3 बजे अस्पताल के गार्ड ने की 'भूतिया मरीज' की एंट्री, CCTV फुटेज ने किया लोगों को हैरान-देखें वीडियों…

Viral Video Today: At 3 o'clock in the night, the hospital guard made the entry of 'ghostly patient', CCTV footage surprised people – watch video…

Shocking Viral Video: रात के 3 बजे अस्पताल के गार्ड ने की 'भूतिया मरीज' की एंट्री, CCTV फुटेज ने किया लोगों को हैरान-देखें वीडियों…
Shocking Viral Video: रात के 3 बजे अस्पताल के गार्ड ने की 'भूतिया मरीज' की एंट्री, CCTV फुटेज ने किया लोगों को हैरान-देखें वीडियों…

Shocking Viral Video :

 

नया भारत डेस्क : क्या वाकई में भूत जैसा कुछ होता है? क्या आपने कभी ऐसा कुछ महसूस किया है? ये बात आज हम आपसे इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि अर्जेंटीना के एक अस्पताल का सीसीटीवी फुटेज बेहद खौफनाक वजह से सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है. भूत के किस्से तो आपने खूब सुने होंगे. लोग उनके नाम पर कई डरावने प्रैंक को भी अंजाम देते हैं. लेकिन सोचिए अगर इनमें थोड़ी भी सच्चाई हो तो नजारा कैसा होगा. निश्चित तौर पर कोई भी दहल जाएगा. अभी इसी तरह का एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है. वीडियो एक अस्पताल से जुड़ा है, जहां गार्ड रात में किसी की एंट्री करता है मगर हैरानी की बात यह है कि वो किसी को नजर नहीं आता है. सारा मामला सीसीटीवी में दर्ज हो गया.

अस्पाताल में भर्ती हुआ भूतिया मरीज

वीडियो को देखने के बाद लोग उसे भूतिया मरीज बता रहे हैं. इसमें देख सकते हैं कि रात के करीब 3 बजे अस्पताल का गेट खुलता है और कोई अंदर घुसता है. गार्ड भी उसकी एंट्री के लिए क्लिपबोर्ड लेकर उठता है और उसे बातें करने लगता. गार्ड अपने आप में किसी से बातें कर रहा है. थोड़ी देर बाद वो डिवाइडर हटा देता है और भूतिया मरीज की एंट्री हो जाती है. 

यहां देखिए चौंकाने वाला नजारा