Bride's Dance : सपना चौधरी के गाने पर नई नवेली दुल्हन ने किया गजब का डांस, फैन हो गए बाराती, देखें वीडियो...
Bride's Dance : The new bride did a wonderful dance on the song of Sapna Chaudhary, she became a fan, watch the video ... Bride's Dance : सपना चौधरी के गाने पर नई नवेली दुल्हन ने किया गजब का डांस, फैन हो गए बाराती, देखें वीडियो...




Dance Ka Video:
सोशल मीडिया पर एक नई दुल्हन का डांस वीडियो सामने आया है, जिसमें वो हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के गाने पर ऐसा डांस करती है कि सारे बाराती उसे ही देखने लगते हैं. सोशल मीडिया पर पोस्ट होते ही यह डांस वीडियो तेजी से वायरल होने लगा है.
नई दुल्हन का जबरा डांस
शादी से जुड़े इस वीडियो में आप देखेंगे कि किसी शादी में सपना चौधरी का गाना बजता है और लोग डांस करते हैं. तभी एक दुल्हन डांस फ्लोर पर जाती है और घूंघट ओढ़कर धमाकेदार डांस करना शुरू कर देती है. देखते ही देखते उसके डांस को देखने भारी संख्या में लोग जुट जाते हैं. दुल्हन ने इस दौरान एक से एक डांस स्टेप्स किए, जिसे देख सारे बाराती उसके फैन हो गए.
दुल्हन का धमाकेदार डांस