Superman Catch : इस प्लेयर ने लिया ऐसा धांसू कैच, 'सुपरमैन' जैसे हवा में उड़कर लपक लिया गेंद, नज़ारा देख अपनी ही आँखों पर नहीं होगा भरोसा- देखें वीडियो...

Superman Catch: This player took such a cool catch, caught the ball flying in the air like 'Superman', seeing the sight you will not believe your own eyes - watch the video... Superman Catch : इस प्लेयर ने लिया ऐसा धांसू कैच, 'सुपरमैन' जैसे हवा में उड़कर लपक लिया गेंद, नज़ारा देख अपनी ही आँखों पर नहीं होगा भरोसा- देखें वीडियो...

Superman Catch : इस प्लेयर ने लिया ऐसा धांसू कैच,  'सुपरमैन' जैसे हवा में उड़कर लपक लिया गेंद, नज़ारा देख अपनी ही आँखों पर नहीं होगा भरोसा- देखें वीडियो...
Superman Catch : इस प्लेयर ने लिया ऐसा धांसू कैच, 'सुपरमैन' जैसे हवा में उड़कर लपक लिया गेंद, नज़ारा देख अपनी ही आँखों पर नहीं होगा भरोसा- देखें वीडियो...

Superman Catch : 

 

नया भारत डेस्क : क्रिकेट मैच के दौरान कई हैरतअंगेज दृश्य अजारा आते है, ऐसा ही नज़ारा आईपीएल 2023 का 5वां मुकाबला में देखने को मिला है, यह मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। इस मैच में घरेलू टीम आरसीबी हर डिपार्टमेंट में मुंबई पर भारी पड़ी और 8 विकेट से मुकाबला अपने नाम किया। बैंगलोर की इस जीत में कप्तान फाफ डुप्लेसी का बड़ा रोल रहा। उन्होंने कमाल की बल्लेबाजी तो की हैं। मैच में एक हैरतअंगेज भी लपका। इसका वीडियो वायरल हो रहा हैं। (Superman Catch)

मुंबई इंडियंस ने आरसीबी के खिलाफ मैच में पहले बल्लेबाजी की थी। मुंबई की पारी का 18वां ओवर हर्षल पटेल डाल रहे थे। उनके इस ओवर की पहली गेंद पर ऋतिक शौकीन स्ट्राइक पर थे। शौकीन ने हर्षल की फुल लेंथ को गेंद को कवर्स के ऊपर से उठाकर मारने की कोशिश की। लेकिन, गेंद उनके बल्ले पर पूरी तरह नहीं आई और बड़ी मुश्किल से 30 गज के दायरे को पार कर पाई। लेकिन, वहां पहले से ही आरसीही के कप्तान फाफ डुप्लेसी चौकन्ने खड़े थे। उन्होंने अपनी तरफ तेजी से आती गेंद को देख पीछे की तरफ भागते हुए हवा में छलांग लगा शानदार कैच लपक लिया। (Superman Catch)