OnePlus का ये धाकड़ फोन लें अब नाममात्र रुपयों में, जानें फीचर्स और कीमत, देख फटाफट हो रहा ऑर्डर...
Buy this powerful phone of OnePlus now for nominal rupees, know the features and price, see the order being placed quickly... OnePlus का ये धाकड़ फोन लें अब नाममात्र रुपयों में, जानें फीचर्स और कीमत, देख फटाफट हो रहा ऑर्डर...




OnePlus :
नया भारत डेस्क : आज के समय में हर किसी के पास अपना एक स्मार्टफोन होता है। फोन के बिना तो आजकल आदमी अंजान सा लगता है। हाल ही में बाजार में नया फोन लांच हो रहा है। जानिए इस फोन के बारे में पूरी जानकारी इस खबर में।
स्मार्टफोन आज लोगों के जीवन का एक अहम हिस्सा बन चुका है।(OnePlus) आज के समय में बड़ों के साथ साथ बच्चों के पास भी अपना खुद का एक स्मार्टफोन(SmartPhone) है। कोरोना काल(Corona period) के समय के बाद स्मार्टफोन ने बच्चों के जीवन में अहम भूमिका ले ली है। कंपनियां हर रोज कोई न कोई फोन लांच कर रही है।
वनप्लस 12R भारत में हुआ लॉन्च
वनप्लस 12R(oneplus 12R) का नया अवतार भारत में लॉन्च हो गया है। इस नए अवतार को Genshin Impact एडिशन बताया गया है और इसका डिज़ाइन काफी यूनीक है। ये नया एडिशनल इलेक्ट्रिक थीम फिनिश(Additional Electric Theme Finish) के साथ आता है। ये फोन स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 SoC प्रोसेसर है, और इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। लेटेस्ट वनप्लस 12R जेनशिन इम्पैक्ट एडिशन की कीमत 16GB रैम/256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 49,999 रुपये है। ये वनप्लस फोन एलेक्ट्रो वायलट कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया जा रहा है। बता दें वनप्लस के इस फोन के 8GB RAM+128GB को 39,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था।
लांच होगा इस दिन
लेटेस्ट वनप्लस स्मार्टफोन(latest oneplus smartphone) 19 मार्च से बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा और 19 मार्च से इसे अमेज़न, वनप्लस।इन और चुनिंदा वनप्लस एक्सपीरियंस स्टोर्स(OnePlus Experience Stores) से खरीदा जा सकेगा। वनप्लस 12R जेनशिन इम्पैक्ट एडिशन को वन कार्ड का इस्तेमाल करके 1,000 रुपये की छूट पर खरीदा जा सकता है। नए स्मार्टफोन की खरीद पर 3,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी उपलब्ध है।
वनप्लस 12R का कैमरा
वनप्लस 12R गेनशिन इम्पैक्ट एडिशन(OnePlus 12R Genshin Impact Edition) में कैमरे के तौर पर ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट मिलता है, और इसमें 50 मेगापिक्सल का सोनी IMX890 सेंसर मिलता है, वहीं दूसरे इसमें 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा यूनिट और 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा है। सेल्फी के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा(16 megapixel front camera) दिया गया है। इस फोन में 256GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है।
वनप्लस 12R की स्टोरेज
वनप्लस 12R 16GB तक LPDDR5X रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है। ये दमदार फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट से लैस है जिसे सभी ग्राफिक्स टास्क(graphics task) के लिए एड्रेनो 740 जीपीयू के साथ जोड़ा गया है।
मिलेगी इतनी बैटरी
कनेक्टिविटी के लिए इस वनप्लस 12R फोन में NFC, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस और एक डुअल नैनो-सिम सेटअप(GPS and a dual nano-SIM setup) दिया गया है। पावर के लिए वनप्लस 12R में 5,500mAh की बैटरी दी गई है, जिसे 100W SUPERVOOC चार्जर के जरिए तेजी से चार्ज किया जा सकता है।