Income and Saving Tips : ये 7 चीजें आपके पास हैं तो कभी नहीं रहेगी पैसों की कमी, फटाफट कर लें चेक, इस तरीके से बच जाएगी आपकी आधी सैलरी....
Income and Saving Tips: If you have these 7 things then there will never be shortage of money, check immediately, in this way half of your salary will be saved.... Income and Saving Tips : ये 7 चीजें आपके पास हैं तो कभी नहीं रहेगी पैसों की कमी, फटाफट कर लें चेक, इस तरीके से बच जाएगी आपकी आधी सैलरी....




Income and Saving Tips :
नया भारत डेस्क : इंसान को आजीविका चलाने के साथ-साथ भविष्य की जरूरतों के लिए बचत करने की भी जरूरत होती है। बढ़ती जरूरतें और बढ़ते लिविंग स्टैंडर्ड (living standard)के चलते सभी को लगता है कि जितना पैसा होना चाहिए उतना है नहीं। इन सभी में सामंजस्य बनाने के लिए आपके पास होनी चाहिए ये सात चीजें, जानें इस खबर में। (Income and Saving Tips)
आज के महंगाई के दौर में (period of inflation)इंसान के पास आय के साथ-सेविंग की भी जरूरत होती है। अगर आपको लगता है कि आपकी जरूरतें पूरी नहीं हो रहीं, तो ऐसे 7 ऐसे ऑप्शन हैं जो आपको सही दिशा में ले जा सकते हैं। सभी 7 ऑप्शन आपके जीवन में धन की कमी नहीं रहने देंगे। ये हैं वे ऑप्शन। (Income and Saving Tips)
LOAN
अगर आपने ज्यादा कर्ज नहीं ले रखे, कर्ज से दबे हुए (burdened with debt) नहीं हैं, और हमेशा कम से कम कर्ज (minimal debt)से काम चला लेते हैं, या कर्ज है तो भी आप उसे चुकाने पर काम कर रहे हैं तो आप सेफ हैं।
FUNDING AND INVESTMENT
अगर आप अपने और अपने बच्चों के भविष्य के लिए एजुकेशन फंड (Education fund for children's future)या फिर रिटायरमेंट कॉर्पस जुटा रहे हैं तो आपके पास एक वित्तीय तौर पर सुरक्षित भविष्य है। इस तरह आप अपने लॉन्ग टर्म फाइनेंशियल सिक्योरिटी भी तय कर लेते हैं। (Income and Saving Tips)
INSURANCE COVRAGE
अगर आपके पास लाइफ, ऑटो, होम जैसे इंश्योरेंस कवरेज (insurance coverage)है, तो आपके ऊपर बहुत बड़ा वित्तीय बोझ है ही नहीं। (Income and Saving Tips)
INCOME
अगर आपके पास नौकरी है और हर महीने आपके अकाउंट में पैसे आते हैं। एक इनकम ऑफ सोर्स है, जहां रेगुलर पैसे आ जाते हैं। आपको हर महीने सैलरी टू सैलरी जिंदगी नहीं गुजारनी पड़ रही।
SAVINGS
आप अपनी इनकम में से अच्छा-खासा इनकम बचा ले रहे हैं। इससे पता चलता है कि आप वक्त के साथ अपने लिए अलग से भी संपत्ति जमा कर रहे हैं। (Income and Saving Tips)
BENIFITS
अगर आपको अपनी कंपनी की ओर से इंप्लॉयर बेनेफिट्स मिल रहे हैं, जैसे कि हेल्थ इंश्योरेंस, मेडिकल इंश्योरेंस तो फाइनेंशियल तौर पर आप सुरक्षित हैं।
HOME
अगर आपके पास अपना घर है तो बहुत बड़ा फाइनेंशियल गोल (financial goals) पूरा करने का आपके ऊपर दबाव ही नहीं है। अपना एक घर होना बड़ी सुरक्षा तो है ही, ये भी एक तरह की संपत्ति है। (Income and Saving Tips)