Home Loan : बड़ी खबर! Home Loan चुकाने से पहले निपटा ले ये जरुरी काम! नहीं तो हो सकता है भारी नुकसान, जाने डिटेल...

Home Loan: Big news! Complete these important tasks before repaying the home loan! Otherwise huge loss can occur, know the details... Home Loan : बड़ी खबर! Home Loan चुकाने से पहले निपटा ले ये जरुरी काम! नहीं तो हो सकता है भारी नुकसान, जाने डिटेल...

Home Loan : बड़ी खबर! Home Loan चुकाने से पहले निपटा ले ये जरुरी काम! नहीं तो हो सकता है भारी नुकसान, जाने डिटेल...
Home Loan : बड़ी खबर! Home Loan चुकाने से पहले निपटा ले ये जरुरी काम! नहीं तो हो सकता है भारी नुकसान, जाने डिटेल...

Home Loan :

 

नया भारत डेस्क : यदि आप इस लोन का भुगतान उसके समय से पहले ही करना चाहते हैं तो आपको रिपेमेंट करने का ऑप्शन मिलता है। इसके साथ में EMI के साथ में टेन्योर को बढ़ाने का भी ऑप्शन मिलता है। रिपेमेंट का तरकी आपको लोन की EMI को कम किया जा सकता है। इसके साथ में लोन को जल्द से जल्द खत्म करने का भी ऑप्शन मिलता है। यहींं नहीं रिपेमेंट से आपके होम लोन पर भी ब्याज भी कम चुकाना पड़ता है। यदि आप भी जल्द से जल्द अपने होम लोन को खत्म करने का विचार कर रहे हैं तो इस पांचों बातों पर गौर करना चाहिए। (Home Loan)

नहीं लगेगा कोई फॉरक्लोजर कॉस्ट

RBI के नियमों के मुताबिक फ्लोटिंग ब्याज दर होम लोन वाले उधारकर्ताओं को फॉरक्लोजर चार्ज के अधीन नहीं है। यदि आपके होम लोन की ब्याज दर बदलती रहती है तो समय से पहले ही लोन खत्म करने पर आपसे कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। बहराल यदि आपके होम लोन पर ब्याज दर तय है तो बैंक 4 से 5 फीसदी तक का फॉरक्लोजर चार्ज सकते हैं। (Home Loan)

बैंक ने जारी नई सूचना

ये जरुरी नहीं है लेकिन खासतौर पर बैंक को एक या दो हफ्ते पहले अपने होम लोन को समय से पहले खत्म करने के फैसले के बारे में बताना चाहिए। किसी भी लेटर या फिर मेल के माध्यम से अपनी शाखा की जानकारी दे सकते हैं। जिससे आखिर तक किसी भी तरह की समस्य नहीं आए। (Home Loan)

NOC लेना है जरुरी

वहीं यदि आपका होम लोन खत्म हो रहा है तो बैंक से नॉन ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट यानि कि एनओसी लेना जरुरी है। ये सर्टिफिकेट आपके बीमा के तौर पर काम करता है। जब बैंक दावा करता है कि आपने लोन पेमेंट नहीं किया है तो ये कागजातों को दिखा सकते हैं। इसके अलावा आप बैंक से ईसी के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं। जिसमें आपकी प्रॉपर्टी के लिए किए गए सभी ट्रांजेक्शन होते हैं। ये आपको बताता है कि कोई कानूनी दावेदारी नहीं है। (Home Loan)

प्रॉपर्टी पर कोई दूसरा अधिकारी नहीं

वहीं यदि प्रॉपर्टी किसी दूसरे के अधीन हैं तो इससे बचना चाहिए। कानून के बेड़ियों से बचने के लिए आप इसे हटा सकते हैं। अगर आप फौजीदार हैं तो आप इस माध्यम से होम लोन को चुका रहे हैं तो अपने मूल दस्तावेजों को ध्यान से चेक कर लें और होने वाली समस्याओं से बच सकते हैं। (Home Loan)