Tata Group ने कर दिया यह बड़ा ऐलान, होगी नौकरियों की बरसात! निवेशक खुशी से गदगद....

Tata Group has made this big announcement, there will be rain of jobs! Investors are happy... Tata Group ने कर दिया यह बड़ा ऐलान, होगी नौकरियों की बरसात! निवेशक खुशी से गदगद....

Tata Group ने कर दिया यह बड़ा ऐलान, होगी नौकरियों की बरसात! निवेशक खुशी से गदगद....
Tata Group ने कर दिया यह बड़ा ऐलान, होगी नौकरियों की बरसात! निवेशक खुशी से गदगद....

Job opportunities :

 

नया भारत डेस्क : टाटा ग्रुप ने वीरवार को इस बात का ऐलान कर दिया है कि गुजरात के धोलेरा (Dholera of Gujarat)में पीएसएमसी के साथ पार्टनरशिप में प्लांट का निर्माण इसी साल शुरू हो जाएगा। Tata Group(टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स) और पीएसएमसी मिलकर 91,000 करोड़ रुपये की लागत से इस प्लांट का निर्माण करेंगे। (Job opportunities)

प्रस्ताव को मिली मंजूरी

एक खबर के मुताबिक, इस प्लांट के बनने से यहां 20,000 से अधिक रोजगार पैदा होंगे। केंद्रीय मंत्रिमंडल (central cabinet)ने पीएसएमसी के साथ साझेदारी में धोलेरा में सेमीकंडक्टर निर्माण संयंत्र लगाने के टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।


टाटा ग्रुप ने कहा-प्लांट हमारी विरासत को आगे बढ़ाएगा


खबर के मुताबिक, यह भारत का पहला कॉमर्शियल सेमीकंडक्टर प्लांट (India's first commercial semiconductor plant)होगा। इसके साथ ही यह टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स का ग्लोबल सेमीकंडक्टर उद्योग में एंट्री का भी जरिया होगा। टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा कि टाटा समूह की देश में कई क्षेत्रों में अग्रणी रहने की परंपरा है, और हमें विश्वास है कि सेमीकंडक्टर विनिर्माण में भी हमारा प्रवेश इस विरासत को आगे बढ़ाएगा। (Job opportunities)

प्लांट की मैनुफैक्चरिंग क्षमता


धोलेरा सेमीकंडक्टर प्लांट की मैनुफैक्चरिंग क्षमता (Manufacturing Capacity of Dholera Semiconductor Plant)प्रति माह 50,000 वेफर्स तक होगी। यहां पर वाहन, कंप्यूटिंग और डेटा स्टोरेज, वायरलेस संचार और एआई जैसे बाजारों में बढ़ती मांग को संबोधित करते हुए बिजली प्रबंधन आईसी, डिस्प्ले ड्राइवर, माइक्रोकंट्रोलर (एमसीयू) और उच्च-प्रदर्शन कंप्यूटिंग लॉजिक जैसे एप्लिकेशन के लिए चिप बनाए जाएंगे। (Job opportunities)

प्रत्यक्ष और परोक्ष कुशल नौकरियां पैदा होंगी


टाटा समूह की कंपनी ने कहा कि इस प्लांट का निर्माण इस साल 91,000 करोड़ रुपये (11 अरब अमेरिकी डॉलर) के कुल निवेश के साथ शुरू होगा और इससे क्षेत्र में 20,000 से ज्यादा प्रत्यक्ष और परोक्ष कुशल नौकरियां पैदा होंगी। टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स (Tata Electronics)ने भारत का पहला आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई)-सक्षम अत्याधुनिक संयंत्र लगाने के लिए पावरचिप सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग कॉर्पोरेशन (पीएसएमसी) के साथ मिलकर काम किया है। (Job opportunities)