Indian Railway: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी! अब सस्ते में करें AC ट्रेन में सफर, मिलेंगी फ्लाइट जैसी सुविधाएं, यहां पढ़ें पूरी जानकारी...

Indian Railway: Good news for railway passengers! Now travel in AC train cheaply, you will get facilities like flight, read full information here Indian Railway: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी! अब सस्ते में करें AC ट्रेन में सफर, मिलेंगी फ्लाइट जैसी सुविधाएं, यहां पढ़ें पूरी जानकारी

Indian Railway:  रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी!  अब सस्ते में करें AC ट्रेन में सफर, मिलेंगी फ्लाइट जैसी सुविधाएं, यहां पढ़ें पूरी जानकारी...
Indian Railway: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी! अब सस्ते में करें AC ट्रेन में सफर, मिलेंगी फ्लाइट जैसी सुविधाएं, यहां पढ़ें पूरी जानकारी...

Indian Railways:

 

नया भारत डेस्क : भारतीय रेलवे की ओर से जल्द ही देशभर के सभी जोन में यात्रियों को सस्ते में एसी का सफर करने का मौका मिलेगा. एक वक्त था रेलवे में एसी कोच से सफर करने वालों को बेहद रईस समझा जाता था. हालांकि, रेलवे ने पिछले कुछ वर्षों सिस्टम में कई बदलाव किए हैं. इसका परिणाम ये हुआ कि मिडिल क्लास लोगों के लिए भी ट्रेन के एसी कोच में यात्रा करना आसान हो गया है. सस्ते में यात्री एसी से यात्रा कर सकें इसके लिए ट्रेनों में 3 एसी इकोनॉमी क्लास के डिब्बे जोड़े गए. जिसकी किराया नॉर्मल 3 एसी के किराए से कम रखा गया था. (Indian Railways)

Indian Railways: अब भारतीय रेलवे ने यात्रियों को आरामदायक और बेहतर रेल यात्रा का अनुभव देने के लिए पूर्व मध्य रेल द्वारा पटना एवं राजेंद्रनगर टर्मिनल से खुलने वाली पूर्व मध्य रेल की 36 जोड़ी ट्रेनों में उन्नत और आधुनिकतम वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी का एक-एक कोच लगाने का फैसला लिया है. इसके अलावा क्षेत्रीय रेलों द्वारा पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों के लिए चलाई जा रही 12 ट्रेनों में प्रायोगिक तौर पर उन्नत और आधुनिकतम वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी का एक-एक कोच लगाया जाएगा. (Indian Railways)

इन ट्रेनों में लगाए जाएंगे एसी इकोनॉमिक क्लास के डिब्बे

>गाड़ी संख्या 13237/13238 एवं 13239/13240 पटना-कोटा-पटना एक्सप्रेस में पटना से 24 सितंबर से जबकि कोटा से 25 सितंबर से एसी कोच लगाए जाएंगे.

>गाड़ी संख्या 12393/12394 राजेंद्रनगर टर्मिनल-नई दिल्ली-राजेंद्रनगर टर्मिनल संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस में राजेंद्रनगर टर्मिनल से 27 सितंबर से तथा नई दिल्ली से 28 सितंबर से एसी कोच लगाए जाएंगे.

>गाड़ी संख्या 22351/22352 पाटलिपुत्र-एसएमभीटी बेंगलुरू-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस में पाटलिपुत्र से 23 सितंबर से तथा एसएमभीटी बेंगलुरू से 26 सितंबर से एसी कोच लगाए जाएंगे.

>गाड़ी संख्या 22355/22356 पाटलिपुत्र-चंडीगढ़- पाटलिपुत्र एक्सप्रेस में पाटलिपुत्र से 21 सितंबर से तथा चंडीगढ़ से 22 सितंबर से एसी कोच लगाए जाएंगे.

>गाड़ी संख्या 12355/12356 पटना-जम्मूतवी-पटना अर्चना एक्सप्रेस में पटना से 27 सितंबर से तथा जम्मूतवी से 28 सितंबर से वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी का एक-एक कोच लगने लगेगा.

>गाड़ी संख्या 13201/13202 पटना-लोकमान्य तिलक टर्मिनस में पटना से 20 सितंबर से तथा लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 22 सितंबर से एसी कोच लगाए जाएंगे.

>गाड़ी संख्या 12395/12396 राजेंद्रनगर टर्मिनल-अजमेर-राजेंद्रनगर टर्मिनल में राजेंद्रनगर टर्मिनल से 5 सितंबर से तथा अजमेर से 7 सितंबर एसी कोच लगाए जाएंगे.

>गाड़ी संख्या 13282/13281 राजेंद्रनगर टर्मिनल-डिब्रूगढ़-राजेंद्रनगर टर्मिनल में राजेंद्रनगर टर्मिनल से 01 अक्टूबर से तथा डिबू्रगढ़ से 03 अक्टूबर एसी कोच लगाए जाएंगे.

>गाड़ी संख्या 13246/13245 राजेंद्रनगर टर्मिनल-न्यू जलपाईगुड़ी-राजेंद्रनगर टर्मिनल में राजेंद्रनगर टर्मिनल से 01 अक्टूबर से तथा न्यू जलपाईगुड़ी से 02 अक्टूबर से एसी कोच लगाए जाएंगे.

>गाड़ी संख्या 13248/13247 राजेंद्रनगर टर्मिनल-कामाख्या-राजेंद्रनगर टर्मिनल में राजेंद्रनगर टर्मिनल से 02 अक्टूबर और कामाख्या से 04 अक्टूबर से एसी कोच लगाए जाएंगे.

>गाड़ी संख्या 13242/13241 राजेंद्रनगर टर्मिनल-बांका-राजेंद्रनगर टर्मिनल में राजेंद्रनगर टर्मिनल से 26 सितंबर से तथा बांका से 27 सितंबर से एसी कोच लगाए जाएंगे.

>गाड़ी संख्या 13288/13287 राजेंद्रनगर टर्मिनल-दुर्ग-राजेंद्रनगर टर्मिनल में राजेंद्रनगर टर्मिनल से 29 सितंबर से एवं दुर्ग से 01 अक्टूबर से एसी कोच लगाए जाएंगे.

>गाड़ी संख्या 12491 बरौनी-जम्मूतवी मौर्य ध्वज एक्सप्रेस में 23 अक्टूबर से एसी कोच लगाए जाएंगे.

>गाड़ी संख्या 14009 बापूधाम मोतिहारी-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस में 23 अक्टूबर से एसी कोच लगाए जाएंगे.

>गाड़ी संख्या 14015 रक्सौल-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस में 23 अक्टूबर से, 14007 रक्सौल-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस में 28 अक्टूबर से एसी कोच लगाए जाएंगे.

>गाड़ी संख्या 14017 रक्सौल-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस में 27 अक्टूबर से वातानुकूलित इकोनॉमी तृतीय श्रेणी का एक-एक कोच लगाया जाएगा.

>गाड़ी संख्या 04651 जयनगर-अमृतसर स्पेशल में 20 सितंबर से एसी कोच लगाए जाएंगे.

नॉर्मल एसी और इकोनॉमी कोच में अंतर

यह सस्ती वातानुकूलित रेल यात्रा सेवा है. नए वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकोनॉमी का किराया नियमित वातानुकूलित तृतीय श्रेणी की तुलना में लगभग आठ प्रतिशत कम है.वातानुकूलित तृतीय श्रेणी की तुलना में नए वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी का बेस फेयर मेल/एक्सप्रेस ट्रेन के स्लीपर क्लास के किराए का 2.4 गुना रखा गया है. (Indian Railways)