Bride Groom Video: स्टेज पर फोटोशूट करवा रहे थे प्रेमी जोड़ा, तभी अचानक गिर गई दीवार, फिर जो हुआ... - यहाँ देखें वीडियो...
Bride Groom Video: The lover couple were getting photoshoot done on the stage, then suddenly the wall fell, then what happened... - Watch the video here... Bride Groom Video: स्टेज पर फोटोशूट करवा रहे थे प्रेमी जोड़ा, तभी अचानक गिर गई दीवार, फिर जो हुआ... - यहाँ देखें वीडियो...




Bride Groom Video :
नया भारत डेस्क : कभी दूल्हा-दुल्हन की ग्रैंड एंट्री से जुड़े वीडियो तो कभी बारातियों के शानदार डांस से जुड़े नजारे पोस्ट किए जाते हैं. मगर अभी जो वीडियो सामने आया है, वो इन सबसे हटके हैं. वीडियो दूल्हा-दुल्हन की जयमाला सेरेमनी से जुड़ा हुआ है. इसमें देख सकते हैं कि जयमाला के तुरंत बाद दोनों फोटो सेशन में हिस्सा लेते हैं. मगर तभी मौके पर कांड हो जाता है. अचानक से डेकोरेशन वॉल सीधा दूल्हा-दुल्हन पर ही गिर पड़ता है. इस घटना से वहां अफरा-तफरी मच गई. मालूम होता है दोनों को काफी चोटें भी आई होंगी. (Bride Groom Video)
दूल्हा-दुल्हन के साथ हादसा
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देख सकते हैं कि दूल्हा-दुल्हन जयमाला के लिए स्टेज पर हैं. उनके साथ सारे रिश्तेदार भी नजर आ रहे हैं. सारी रस्में सही से चल रही होती हैं और जयमाला भी आराम से संपन्न हो जाता है. अब बारी आती है फोटो सेशन की. कैमरामैन आता है और फोटो के लिए दोनों से पोज देने के लिए कहता है. दूल्हा-दुल्हन इसके लिए तैयार होते ही हैं कि डेकोरेशन वॉल उनके ऊपर धड़ाम हो जाती है. दीवार गिरते ही दूल्हा-दुल्हन चीख पड़ते हैं. मौके पर अफरा-तफरी मच जाती है. मालूम पड़ता है जैसे दोनों को काफी चोटें आई हैं. (Bride Groom Video)
इंस्टाग्राम पर देखिए इस वीडियो को-