Bride Dance Viral News : दूल्हा की हो रही थी ग्रैंड एंट्री, तभी दुल्हन ने बिखेरा ऐसा जलवा, दिखाएँ कमाल की अदायें....देखते रह गये लोग- देखें वीडियो...
Bride Groom Video: Grand entry of the groom was going on, then the bride spread such charm, show amazing performances.... people kept watching - watch the video... Bride Groom Video: दूल्हा की हो रही थी ग्रैंड एंट्री, तभी दुल्हन ने बिखेरा ऐसा जलवा, दिखाएँ कमाल की अदायें....देखते रह गये लोग- देखें वीडियो...




Bride Dance Viral News :
नया भारत डेस्क : शादी से पहले दूल्हा-दुल्हन महीनों अपने ग्रैंड एंट्री की प्रैक्टिस करते दिख जाते हैं और मौका आते ही धमाल मचा देते हैं. इंटरनेट पर अभी इसी तरह का एक वीडियो लोगों को ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. इसमें देख सकते हैं कि किस तरह दूल्हे के भव्य स्वागत के लिए दुल्हन कमान संभालती है और धूम मच जाती है. (Bride Dance Viral News)
दुल्हन ने दिखाया जबरदस्त अंदाज
सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहे शादी के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा बारात लेकर दुल्हन के द्वार तक पहुंच गया है. अब उसकी जोरदार स्वागत की तैयारी होने वाली होती है. लेकिन इसका जिम्मा खुद दुल्हन उठा लेती है. वो अपने परिजनों संग बाहर आती है और अकेले ही डांस शुरू कर देती है. ऐसा लगता है मानो उसने दूल्हे की एंट्री के लिए काफी तैयारी कर रखी है. (Bride Dance Viral News)
देखिए शादी के इस वीडियो को-