Dangerous Crocodile Attack : खतरनाक मगरमच्छ के जबड़े में ढलान से फिसलता हुआ जा पहुंचा कुत्ता, अगले ही पल हुआ कुछ ऐसा नज़ारा देख चीखने लगे लोग- देखें वीडियो...
Video of Magarmach: The dog reached by slipping from the slope in the jaws of the dangerous crocodile, the very next moment something like this happened, people started screaming- watch the video... Magarmach Ka Video: खतरनाक मगरमच्छ के जबड़े में ढलान से फिसलता हुआ जा पहुंचा कुत्ता, अगले ही पल हुआ कुछ ऐसा नज़ारा देख चीखने लगे लोग- देखें वीडियो...




Magarmach Ka Video:
इंटरनेट की इस मनोरंजन की दुनिया में आए दिन कई वीडियो वायरल होते रहते हैं जिसमे से कुछ काफी हैरान करने वाले होते हैं. जंगल और जंगली जानवरों से वीडियो काफी पसंद किए जाते हैं. मगर कुछ ही वीडियो लोगों को ध्यान खींचने में कामयाब रहते हैं. अभी ठीक इसी तरह का एक वीडियो सामने आया है, जो मगरमच्छ और डॉगी से जुड़ा हुआ है. इसमें देख सकते हैं कि कैसे नदी में एक मगरमच्छ दिखाई दे रहा है. तभी ढलान से फिसलते हुए एक डॉगी सीधा नदी में जा गिरता है. गिरते ही वो मगरमच्छ की पकड़ में आ जाता है. (Dangerous Crocodile Attack)
मगरमच्छ के जबड़े में पहुंचा डॉगी
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक ढलान के पास दो डॉगी पहुंच जाते हैं. इनमें से एक सीधा फिसलते हुए नदी में जाकर मगरमच्छ के जबड़े में पहुंच जाता है. मगरमच्छ बस उसे शिकंजे में पकड़ने ही वाला होता है तभी डॉगी छिटक कर बाहर आ जाता है. ऊपर खड़ा डॉगी का दोस्त उसे देखता रहता है. (Dangerous Crocodile Attack)
यहां देखिए रेयर वीडियो-