Bandar Ka Video: बंदर उछल कूद करता हुआ फंसा बाइक के पहिए में, लोगों की नजर जैसे पड़ी उसकी हालत देख अवाक रह गए सभी- देखें वीडियो

Bandar Ka Video: Monkey jumped and trapped in the wheel of the bike, everyone was stunned to see his condition as people saw him - watch video Bandar Ka Video: बंदर उछल कूद करता हुआ फंसा बाइक के पहिए में, लोगों की नजर जैसे पड़ी उसकी हालत देख अवाक रह गए सभी- देखें वीडियो

Bandar Ka Video: बंदर उछल कूद करता हुआ फंसा बाइक के पहिए में, लोगों की नजर जैसे पड़ी उसकी हालत देख अवाक रह गए सभी- देखें वीडियो
Bandar Ka Video: बंदर उछल कूद करता हुआ फंसा बाइक के पहिए में, लोगों की नजर जैसे पड़ी उसकी हालत देख अवाक रह गए सभी- देखें वीडियो

Bandar Ka Video :

 

नया भारत डेस्क : बंदरों को शरारत करते हुए देखा ही होगा. कभी वो किसी दूसरे जानवर को छेड़ने लगते हैं तो कभी किसी का सामान छीनकर भाग जाते हैं. लेकिन कभी-कभार ये शरारत उन्हीं के लिए मुसीबत बन जाती है. सामने आए लेटेस्ट वीडियो में कुछ इसी तरह का नजारा देखने को मिल रहा है. इसमें आप देख सकते हैं कि एक बंदर उछल कूद करता हुआ बाइक के पहिए में फंस गया है. उसकी हालत काफी खराब दिख रही है.

चक्के में फंसा बंदर

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देख मालूम पड़ता है कि बंदर शरारत करते-करते बाइक के चक्के में बुरी तरह फंस गया है. उसका वहां से निकल पाना काफी मुश्किल दिखाई दे रहा है. स्थानीय लोगों की नजर जब उस पर पड़ी तो वो भी अवाक रह गए. 

यहां देखिए वीडियो :