6 Wives of One Man : 1,2 नहीं 6 बीवियों के साथ एक ही घर में रहता है ये शख्स, बनवाया आलीशान महल,बढ़ई नहीं, सुनार ने बनाया बिस्तर...
6 Wives of One Man: Not 1,2, this man lives in the same house with 6 wives, built a luxurious palace, not two and a half, the goldsmith made the bed... 6 Wives of One Man : 1,2 नहीं 6 बीवियों के साथ एक ही घर में रहता है ये शख्स, बनवाया आलीशान महल, ढ़ई नहीं, सुनार ने बनाया बिस्तर...
6 Wives of One Man :
नया भारत डेस्क : लोग मजाक-मजाक में कहते हैं कि शादी बर्बादी लाता है. असल में लोग इसलिए ऐसा कहते हैं, क्योंकि महंगाई के इस दौर में खर्चा चलाना ही मुश्किल होता है तो फिर बीवियों के शौक कैसे पूरे होंगे, पर दुनिया में एक शख्स ऐसा भी है, जो एक साथ 6-6 बीवियों का खर्चा चला रहा है, उनके शौक पूरे कर रहा है. इस शख्स का नाम आर्थर ओ उर्सो है. वह तब चर्चा में आया था जब उसने एक साथ 9 महिलाओं से शादी की थी और सबको चौंका दिया था. हालांकि उसका तीन बीवियों से तलाक हो चुका है. अब वह अपनी बाकी बची 6 बीवियों को खुश करने की कोशिश में लगा हुआ है, क्योंकि उसे डर है कि वो भी उसे छोड़कर न चली जाएं. (6 Wives of One Man)

मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्राजील के रहने वाले आर्थर ने अपनी सभी बीवियों को एक साथ रखने के लिए एक शानदार आलीशान घर बनवाया हुआ है, जिसे ‘लव मैंशन’ नाम दिया गया है. इस घर में कुल 20 कमरे हैं, जिसमें से एक कमरे में आर्थर ने आलीशान बेड भी लगवाया हुआ है, जो करीब 6 मीटर लंबा और इतना ही चौड़ा है. हैरानी की बात तो ये है कि यह बेड सोने से बना हुआ है. इसमें करीब आधा किलो सोने का इस्तेमाल किया गया है. आमतौर पर बेड बनाने के लिए कारपेंटर को बुलाया जाता है, लेकिन आर्थर ने अपना आलीशान बेड बनवाने के लिए एक सुनार को बुलाया था. (6 Wives of One Man)
आलीशान हवेली में मौजूद हैं सारी सुविधाएं
आर्थर ने अपने महलनुमा घर को Mansao do Amor Livre नाम दिया है. इसका मतलब है ‘आजाद प्यार की हवेली’. करीब 800 स्क्वयार फीट में बनी इस हवेली में दुनिया की तमाम सुविधाएं मौजूद हैं. इसमें ब्यूटी रूम से लेकर गेमिंग रूम, मिनी गोल्फ कोर्स और जिम जैसी सुविधाएं हैं. हालांकि इन सभी सुविधाओं से ज्यादा आर्थर को अपना बेड की ज्यादा पसंद आता है, जिसपर वह अपनी सभी बीवियों के साथ एक साथ आराम से सोते हैं. (6 Wives of One Man)
पेशे से मॉडल है शख्स
रिपोर्ट्स के मुताबिक, आर्थर पेशे से एक मॉडल हैं और अपनी फिटनेस का खास ख्याल रखते हैं. वह हैवी वर्कआउट करते हैं और हाई प्रोटीन के साथ ही फाइबर से भरपूर डाइट लेते हैं. ऐसा नहीं है कि वह अकेले ही जिम में वर्कआउट करते हैं बल्कि उनकी पत्नियां भी उनके साथ ही होती हैं और वो भी खुद को फिट रखने के लिए जिम में खूब पसीना बहाती हैं. (6 Wives of One Man)
Sandeep Kumar
