Damand's in-law's sake : ससुराल वालों ने पहले दिन दमांद की करी ऐसी खातिरदारी... फिर हुआ कुछ ऐसा... नहीं रुकेगी हंसी- देखें वीडियो...
Damand's in-law's sake: The in-laws served Damand's sake on the first day... Then something like this happened... Laughter will not stop- watch video... Damand's in-law's sake : ससुराल वालों ने पहले दिन दमांद की करी ऐसी खातिरदारी... फिर हुआ कुछ ऐसा... नहीं रुकेगी हंसी- देखें वीडियो...




Damand's in-law's sake:
नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां हर रोज कुछ ना कुछ नया देखने को मिलता है. मगर कई बार ऐसा कुछ सामने आता है कि हंसी रोकना मुश्किल हो जाता है. अभी एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है. वीडियो एक ऐसे शख्स से जुड़ा है जो शादी के बाद पहली बार ससुराल घूमने पहुंचा. दामाद की पहले दिन ससुराल में इतनी खातिर हुई मानो उसे पलकों पर बिठा लिया. मगर कुछ समय बाद बेचारे का ऐसा हाल हुआ कि सोने के लिए चारपाई तक ना मिली. पीने का पानी देने वाला भी कोई नहीं था. (Damand's in-law's sake)
पहले दामाद को पलकों पर बिठाया
सामने आया वीडियो देखकर मालूम होता है कि दामाद विवाह के बाद पहली बार ससुराल में पहुंचा. यहां घर में कदम पड़ते ही सबने उसे पलकों पर बिठा लिया. वो पीने के लिए पानी मांगे तो कई तरह के पानी के गिलास पेश कर दिए गए. दामाद कोल्ड ड्रिंक मांगे तो छह तरह की बोतल उसके सामने रख दीं. दामाद सोने के लिए जाए तो उसकी चारपाई के हर तरफ पंखे और कूलर लगा दिए. ताकि कहीं से भी उसे गर्मी का अहसान ना होगा. इतना ही नहीं जब वो सोकर उठा तो चारपाई के पास दर्जनभर से ज्यादा चप्पल-जूते रखे मिले. ससुराल में इतनी इज्जत और सम्मान पाकर दामाद की खुशी का ठिकाना ना रहा. (Damand's in-law's sake)
बाद में बदला गया सब
फनी वीडियो में आगे दिखाया गया कि दामाद जब सालभर बाद ससुराल में रुका पंखे थोड़े कम हो गए और पीने के लिए पानी की सिर्फ एक बोतल ही रखी गई. इसके अलावा दर्जनभर चप्पल की जगह सिर्फ तीन जोड़ी रह गईं. फ्रेम में इसके बाद पांच साल बाद का नजारा दिखाई दिया. अब जो कुछ नजर आया सचमुच खूब हंसाएगा. देख सकते हैं जो जिस दामाद को ससुराल में पलकों पर बिठाया गया, पांच साल बाद बेचारे को सिर्फ एक कूलर दिया गया. अब पीने के लिए पानी कोई व्यवस्था नहीं थी. (Damand's in-law's sake)
यहां देखें वीडियो-