Viral Video: महिला ने कलम को माथे में घुसा कर किया ऐसा खतरनाक स्टंट, जिसे देखकर सभी हुए हैरान...देखे वीडियो...
Viral Video Today: The woman did such a dangerous stunt by inserting the pen in the forehead, which everyone was surprised to see...watch the video... Viral Video Today: महिला ने कलम को माथे में घुसा कर किया ऐसा खतरनाक स्टंट, जिसे देखकर सभी हुए हैरान...देखे वीडियो...
Social Media Viral Video :
नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर लोग अपनी कलाकारियां दिखाने से बाज नहीं आते हैं. कुछ अगल करने के चक्कर में वो हद से गुजर जाते हैं. इनमें कुछ नजारे तो ऐसे होते हैं, जो नेटिजन्स को चौंका कर रख देते हैं. अभी फिर से इसी तरह का एक दृश्य देखने को मिल रहा है जिसे शायद ही आपने पहले कभी देखा हो. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला हाथों में पेन लिए खड़ी हो जाती है. देखते ही देखते वो पेन की नोंक को माथे से लगाती है और उसे पूरा अंदर घुसा देती है. मालूम होता है कि जैसे वो कोई जादू दिखा रही है. अब इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स धड़ाधड़ रिएक्शन देने में लगे हैं
Sandeep Kumar
