Class Viral-News : 'पांच में से पांच गए तो कितने बचे'- टीचर ने पूछा बच्चे से सवाल, मिला ऐसा जवाब, नज़ारा देख नहीं रोक पाओगे अपनी हंसी- देखे वीडियो...
Class Viral-News: 'If five out of five are gone, how many are left' - the teacher asked the child a question, got such an answer, you will not be able to stop laughing after seeing the scene - watch the video... Class Viral-News : 'पांच में से पांच गए तो कितने बचे'- टीचर ने पूछा बच्चे से सवाल, मिला ऐसा जवाब, नज़ारा देख नहीं रोक पाओगे अपनी हंसी- देखे वीडियो...




Class Viral-News :
नया भारत डेस्क : घर पर तो बच्चे मस्ती करती ही हैं अगर स्कूल में भी मस्ती का मौका मिल जाए तो वे पीछे नहीं हटते हैं. मासूम बच्चों के वीडियो वैसे भी सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होते रहते हैं. इसी कड़ी में एक वीडियो फिर से सामने आया है, जो एक छोटे बच्चे से जुड़ा है. इसमें वो क्लास में बैठा हुआ है और खूब मुस्कुरा रहा है. तभी टीचर आ जाते हैं और उसे खड़ा कर देते हैं. फिर टीचर उससे एक सवाल करते हैं कि पांच में से पांच घटाएंगे तो कितना बचेगा? इसके जवाब में बच्चा जो उत्तर देता है वो किसी को भी हंसा देगा. (Class Viral-News)
टीचर के सवाल का बच्चे ने दिया फनी जवाब
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह एक बच्चा स्कूल में बैठा हुआ है. तभी मैथ्स के टीचर आते हैं और सबको जोड़-घटा सिखाने लगते हैं. कुछ देर बाद वो बच्चे को खड़ा करते हैं और पूछते हैं, ‘पांच में से पांच घटाएंगे तो कितना बचेगा?’ इस पर वो बोलता है कि ‘मुझे नहीं पता.’ टीचर उससे इसी सवाल को मजेदार अंदाज में पूछते हैं कि, ‘अगर तुम्हारे पांच भटूरे हैं और पांचों हमने ले लिया तो तुम्हारे पास कितना बचा?’ इस पर बच्चे का जवाब आता है, ‘मेरा पास छोला बचा.’ (Class Viral-News)
यहां देखिए वीडियो को:-