OMG: 45 साल के दूल्हे की दुल्हन बनने जा रही थी 12 साल की नाबालिग! रस्मों के बीच पहुंच गई पुलिस, फिर हुआ ये खुलासा....
OMG: A 12-year-old girl was going to be the bride of a 45-year-old groom! The police reached in the middle of the rituals, then it was revealed. OMG: 45 साल के दूल्हे की दुल्हन बनने जा रही थी 12 साल की नाबालिग! रस्मों के बीच पहुंच गई पुलिस, फिर हुआ ये खुलासा....




Shocking Viral News :
नया भारत डेस्क : झारखंड के पलामू में बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, यहां 12 वर्षीय लड़की की 45 साल के शख्स से शादी करवाई जा रही थी. तभी किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी. सूचना मिलते ही पुलिस, सीडब्ल्यूसी और चाइल्डलाइन ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की. तुरंत मौके पर पहुंच कर यह शादी रुकवाई गई. (Shocking Viral News)
दूल्हा था पाटन का, जबकि दुल्हन थी मेदिनीनगर की
45 साल का दूल्हा राजेश कुमार पांडेय पलामू जिले के पाटन का रहने वाला है, जबकि 12 साल की दुल्हन मेदिनीनगर की है. वो चौथे क्लास की छात्रा है. उसने कहा कि वो पढ़ना चाहती है. बाल विवाह की सूचना पाकर जब पुलिस और चाइल्ड लाइन की टीम विवाह मंडप पहुंची तो दुल्हा और दुल्हन के घरवाले उनसे उलझ गए. (Shocking Viral News)
पुलिस के साथ उनकी झड़प भी हुई. बाद में पुलिस का कड़ा रुख देखकर मजबूरन लड़की का बर्थ सर्टिफिकेट दिखाया गया उसमें उसकी उम्र 12 साल दर्ज थी. पुलिस नाबालिग और उसके घर वालों को थाना ले आयी, जहां नाबालिग को सीडब्ल्यूसी को सौंप दिया गया. दुल्हन के घरवालों की काउंसेलिंग की गयी. दूल्हे के परिजनों से भी पुलिस और चाइल्ड लाइन के पदाधिकारी पूछताछ कर रहे हैं. (Shocking Viral News)
पलामू में 35 प्रतिशत शादियां बाल विवाह के दायरे में
चाइल्ड लाइन के पदाधिकारियों ने बताया कि पलामू में होने वाली शादियों में से कई शादियां बाल विवाह के दायरे में आती हैं. खास कर ग्रामीण इलाके में यह आंकड़ा चौंकाने वाला है. पलामू की बात करे तो यहां लगभग 35 प्रतिशत शादियां बाल विवाह के दायरे में आती हैं. इसके लिए जागरूकता जरूरी है. पिछले दो माह में चाइल्ड लाइन ने पलामू में आठ बाल विवाह रुकवाया है. (Shocking Viral News)
लड़कों की भी कम उम्र में कर दी जाती है शादी
चाइल्ड लाइन के अधिकारियों की मानें तो पलामू में सिर्फ लड़कियों की ही शादी कम उम्र में नहीं होती है, बल्कि यहां लड़कों की शादी भी कम उम्र में कर दी जाती है. रिकॉर्ड के अनुसार दो दिन पहले ही गुप्त सूचना के आधार पर चाइल्ड लाइन और पुलिस की टीम ने छापामारी कर एक बेमेल शादी रुकवाई थी. (Shocking Viral News)