Wild Animal Video: भैंसों का शिकार करना चाहता था शेर, तभी पीछे से आकर एक भैंस ने किया ऐसा हाल की देख सभी रह गये सन्न - देखे VIDEO...
Wild Animal Video: The lion wanted to hunt buffaloes, then a buffalo came from behind and everyone was shocked to see such a situation - see VIDEO... Wild Animal Video: भैंसों का शिकार करना चाहता था शेर, तभी पीछे से आकर एक भैंस ने किया ऐसा हाल की देख सभी रह गये सन्न - देखे VIDEO...




Wild Animal Video :
नया भारत डेस्क : आमतौर पर शेर जब शिकार कर रहे होते हैं तो कोई भी दूसरा जानवर उनके पास जाने की हिम्मत नहीं कर पाता है. लेकिन कभी-कभार कुछ अलग ही नजारा देखने को मिल रहा है. वायरल हो रहे लेटेस्ट वीडियो में भी कुछ ऐसा ही नजर आ रहा है. इसमें देख सकते हैं कि कई सारे शेर मिलकर एक छोटे हाथी का शिकार कर रहे थे, लेकिन भैंसों के झुंड ने आकर उसकी जान बचा ली. (Wild Animal Video)
शेरों पर टूट पड़ा भैंसों का दल
वायरल हो रहे इस वीडियो में देख सकते हैं कि कई शेर मिलकर जंगल में घूम रहे हाथी के बच्चे को पकड़ लेते हैं और फिर शिकार में लग जाते हैं. हाथी की चीख सुन वहां एक भैंसा आता है और फिर देखते ही देखते सारी सेना ही बुला लाता है. (Wild Animal Video)
यहां देखिए जंगल का वीडियो