Magarmach Viral News: खूंखार मगरमच्छ की चपेट में आ गया हिरणी, दबोचने वाला ही था की तभी हो गया चमत्कार- देखें वीडियो...

Magarmach Viral News: The deer came in the grip of the dreaded crocodile, it was about to catch it that's why the miracle happened- watch the video... Magarmach Viral News: खूंखार मगरमच्छ की चपेट में आ गया हिरणी, दबोचने वाला ही था की तभी हो गया चमत्कार- देखें वीडियो...

Magarmach Viral News: खूंखार मगरमच्छ की चपेट में आ गया हिरणी, दबोचने वाला ही था की तभी हो गया चमत्कार- देखें वीडियो...
Magarmach Viral News: खूंखार मगरमच्छ की चपेट में आ गया हिरणी, दबोचने वाला ही था की तभी हो गया चमत्कार- देखें वीडियो...

Magarmach Ka Video: 

 

नया भारत डेस्क : मगरमच्छ एक ऐसा शिकारी है जिसकी ताकत पानी में और बढ़ जाती है. अपने मजबूत गढ़ में ये शेर-चीते जैसे खतरनाक शिकारियों पर भी भारी पड़ जाता है. कई बार वो उनका शिकार ही कर डालता है. सोशल मीडिया में भी ऐसे ढेरों वीडियो मौजूद हैं जब मगरमच्छ ने बड़े-बड़े शिकारियों का मार डाला. मगर क्या आपने कभी ऐसा मगरमच्छ देखा है जो शिकार को दबोचने के बाद उसे जिंदा छोड़ दे? अगर नहीं तो अभी एक ऐसा ही चौंकाने वाला वीडियो हर तरफ छाया हुआ है. (Magarmach Viral News)

शिकार दबोचा और छोड़ दिया

कुछ सेकंड का वीडियो देखकर मालूम होता है कि शिकारी मगरमच्छ शिकार की तलाश में वहां घूम रहा है. तभी उसकी नजर हिरणी पर पड़ी और मगरमच्छ ने उसके शिकार के लिए जाल बिछा दिया. थोड़ी ही देर में मगरमच्छ हिरणी के करीब पहुंचा और उसे अपने जबड़ों में दबोच लिया. पानी का दैत्य मगरमच्छ हिरणी को मारने ही वाला था कि तभी उसे ऐसी बात पता चली कि उसने हिरणी को तुरंत छोड़ दिया. (Magarmach Viral News)

दरअसल वायरल वीडियो के संबंध में दावा किया गया है कि मगरमच्छ ने जैसे ही हिरणी को दबोचा उसे आभास हुआ कि वो गर्भवती है. ऐसे में उसने हिरणी को कुछ सेकंड जबड़े में दबोचने के बाद छोड़ दिया. फ्रेम में देखा जा सकता है कि नई जिंदगी मिलने के बाद हिरणी ने तुरंत जंगल की तरफ दौड़ लगा दी. ट्वीट के साथ ही कैप्शन दिया गया कि ‘अद्भुत प्रकृति, मगरमच्छ को जैसे ही पता चला कि हिरणी गर्भवती है, मगरमच्छ ने उस हिरणी को तुरंत छोड़ दिया. (Magarmach Viral News)

यहां देखें वीडियो-