CG कैबिनेट ब्रेकिंग: भूपेश कैबिनेट की अहम बैठक आज…डीए-एचआरए ,नियमितीकरण सहित इन मुद्दों पर हो सकता है बड़ा फैसला…

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज 6 जुलाई को कैबिनेट की बैठक बुलाई है, जिसमें राज्य सरकार प्रदेश के कर्मचारियों के हित में बड़ा फैसला ले सकती है.

CG कैबिनेट ब्रेकिंग: भूपेश कैबिनेट की अहम बैठक आज…डीए-एचआरए ,नियमितीकरण सहित इन मुद्दों पर हो सकता है बड़ा फैसला…
CG कैबिनेट ब्रेकिंग: भूपेश कैबिनेट की अहम बैठक आज…डीए-एचआरए ,नियमितीकरण सहित इन मुद्दों पर हो सकता है बड़ा फैसला…

Important meeting of Bhupesh cabinet today…

नया भारत डेस्क : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज 6 जुलाई को कैबिनेट की बैठक बुलाई है, जिसमें राज्य सरकार प्रदेश के कर्मचारियों के हित में बड़ा फैसला ले सकती है. बैठक में मानसून सत्र में पेश होने वाले अनुपूरक बजट और संशोधन विधेयक को मंजूरी दी जाएगी.(Chhattisgarh Cabinet Meeting) सरकार के उच्‍च पदस्‍थ सूत्रों के अनुसार बैठक के लिए सभी विभागों से प्रस्‍ताव मंगाए गए हैं। छह जुलाई को बैठक  में राज्‍य कैबिनेट राज्‍य के कर्मचारियों हित में निर्णय ले सकती है।


गौरतलब कि चुनावी साल होने के कारण राज्य के विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ने सरकार से अपनी मांगें पूरी कराने के लिए आंदोलन की राह पकड़ ली है. इनमें स्वास्थ्य विभाग, पंचायत विभाग, संविदा कर्मचारी, सभी विभागीय संविदा कर्मचारी सहित अन्य विभागों के लोग शामिल हैं.
सूत्रों के अनुसार कैबिनेट की प्रस्‍तावित बैठक में संविदा कर्मचारियों के नियमितिकरण का फैसला हो सकता है। कांग्रेस ने यह वादा अपने चुनावी घोषणा पत्र में किया था। इसके लिए चार साल से कवायद भी चल रही है। जीएडी सभी विभागों से संविदा कर्मचारियों के संबंध में जानकारी मंगा चुका है।(Chhattisgarh Cabinet Meeting)


उल्‍लेखनीय है कि राज्‍य में कर्मचारी आंदोलन तेजी से बढ़ रहा है। संविदा और स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के कर्मचारी अनिश्चितकाली हड़ताल पर चले गए हैं। वहीं, कर्मचारी- अधिकारी फेडरेशन और महासंघ ने संयुक्‍त रुप से सात जुलाई को एक दिवसीय हड़ताल पर जाने का नोटिस दे रखा है। साथ ही एक अगस्‍त से अनिश्चितकालीन हड़ताल की भी घोषणा कर रखी है। इनकी चार सूत्री मांगों में महंगाई भत्‍ता प्रमुख है। (Chhattisgarh Cabinet Meeting)

सबसे ज्यादा उम्मीद कर्मचारियों को है, क्योंकि बड़ी संख्या में कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर आंदोलित हैं. डीए-एचआरए की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन फिर चरणबद्ध आंदोलन की ओर बढ़ रहा है. राज्य के एक लाख से ज्यादा अनियमित कर्मचारियों के मन में उम्मीद जागी है कि बजट सत्र में ही उनके नियमितीकरण का ऐलान हो सकता है.