Cute Baby Viral Video: क्यूट बच्ची ने टीचर से की मां की शिकायत कहा "मम्मी मुझे दौड़ा दौड़ा कर मारती है, " रोते हुए बच्ची ने बताई सच्चाई- देखिए मजेदार वीडियो....
Cute Baby Viral Video: Cute baby girl complains to teacher about mother saying "Mom runs and beats me," the crying girl told the truth - watch funny video.... Cute Baby Viral Video: क्यूट बच्ची ने टीचर से की मां की शिकायत कहा "मम्मी मुझे दौड़ा दौड़ा कर मारती है, " रोते हुए बच्ची ने बताई सच्चाई- देखिए मजेदार वीडियो....




Cute Baby Viral Video :
नया भारत डेस्क : दुनिया में कब क्या देखने या सुनने को मिल जाए, हमेशा कहना मुश्किल होता है. यहां कभी ऐसे वीडियो सामने आते हैं जो भावुक कर देते हैं तो कभी खूब आती है. अभी एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है. इसमें एक क्यूट सी बच्ची टीचर से अपनी मम्मी की शिकायत कर रही है. वो जिस अंदाज में शिकायत करती है देखकर शायद ही हंसी रोक पाएंगे. वीडियो अभी तक हजारों बार देखा जा चुका है और ये नेटिजन को भी पसंद आया है.
मम्मी दौड़ा-दौड़कर मारती है
सामने आए वीडियो में देख सकते हैं कि क्यूट सी बच्ची क्लास में टीचर के सामने भावुक खड़ी है. उसे ऐसा देखकर टीचर उसे चुप होने के लिए कहती हैं. वो उससे रोने की वजह पूछते हुए कहती हैं, ‘मम्मी क्या करती हैं.’ जवाब में बच्ची जो कहते हैं बड़ा भावुक कर देने वाला भी है और हंसी भी बहुत आती है. बच्ची टीचर को बताती है, ‘मम्मी मुझे मारती है.’ बच्ची आगे कहती है कि मम्मी दौड़ा-दौड़कर उसे मारती है. फ्रेम के आखिर में जो कुछ हुआ देखने लायक है.
यहां देखें क्लास का वीडियो