Cricket Viral Video : दर्शकों ने चिल्लाया जिम्बाबर-जिम्बाबर, तो बौखला उठे बाबर आजम, पहले दिखाई आंखें, फिर मारने के लिए उठाई बोतल, फिर जो हुआ, देखे विडियो...
Cricket Viral Video: When the audience shouted Zimbabwe-Zimbabar, Babar Azam got furious, first showed his eyes, then picked up the bottle to hit, then what happened next, watch the video... Cricket Viral Video : दर्शकों ने चिल्लाया जिम्बाबर-जिम्बाबर, तो बौखला उठे बाबर आजम, पहले दिखाई आंखें, फिर मारने के लिए उठाई बोतल, फिर जो हुआ, देखे विडियो...




Cricket Viral Video :
नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया में एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें पाकिस्तानी फैंस ने अपने ही देश के सबसे घातक बल्लेबाज और पूर्व पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम को जिम्बाबर-जिम्बाबर कहते हुए ट्रोल करते हुए नजर आ रहे है. आपको बता दें कि यह घटना पाकिस्तान सुपर लीग के दौरान पेशावर जाल्मी और मुल्तान सुल्तान्स के बीच हुए मैच के दौरान हुई. इस दौरान बाबर आज़म टेक्निकल स्टॉफ के साथ बैठे हुए थे, तभी कुछ लोगों ने उन्हें देखकर अचानक जिम्बाबर-जिम्बाबर के नारे लगाकर उन्हें परेशान करना शुरू कर दिया. (Cricket Viral Video)
ये सब देखकर पहले तो बाबर आजम ने उन्हें अपनी बड़ी-बड़ी आंखे दिखाकर डराने की कोशिश की, लेकिन इसके बाद भी जब फैंस ने जिम्बाबर-जिम्बाबर कहना बंद नहीं किया तो बाबर ने अपने हाथ में पकड़ी हुई बोतल उनकी ओर फेंकने का भी नाटक किया. लेकिन दूसरी तरफ से ट्रोलर्स बिल्कुल भी शांत नहीं हुए और वो लगातार बाबर को ऐसे ही परेशान करते नजर आए. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. (Cricket Viral Video)
देखें वायरल वीडियो-
This is really unacceptable, Never expected this from Multan fans.. ????♂️ pic.twitter.com/MgZWQlO8oR
— Nibraz Ramzan (@nibraz88cricket) February 24, 2024