Elon Musk Xmail : Gmail की बढ़ी मुश्किलें! Elon Musk ने किया Xmail का ऐलान, होगी तगड़ी टक्कर, जाने अबकी बार का प्लान...
Elon Musk Xmail : Gmail problems have increased! Elon Musk announced Xmail, there will be a tough competition, know the plan this time... Elon Musk Xmail : Gmail की बढ़ी मुश्किलें! Elon Musk ने किया Xmail का ऐलान, होगी तगड़ी टक्कर, जाने अबकी बार का प्लान...




Elon Musk Xmail :
नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के मालिक एलन मस्क ने जीमेल बंद होने की अफवाहों के बीच बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने संकेत दिया है कि वे गूगल के जीमेल को टक्कर देने के लिए एक नई ईमेल सेवा शुरू करेंगे, जिसका नाम Xmail होगा. अब यदि मस्क एक्स मेल (Xmail) ला रहे हैं तो इसकी सीधी टक्कर गूगल के जीमेल से होगी. मस्क ने कहा कि कि एक्समेल जल्द आने वाला है. हाल में सोशल मीडिया पर जीमेल के बंद होने की जवाब दिया कि यह आ रहा है. (Elon Musk Xmail)
सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस: मस्क के इस ऐलान से सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है. यूजर ने लिखा-जीमेल (GMAIL) पर से मेरा भरोसा उठ गया है. एक ने लिखा-अब मैं अपना जीमेल (GMAIL) ठीक वैसे इस्तेमाल करूंगा, जैसे मैं हॉटमेल इस्तेमाल करता हूं. सिर्फ कबाड़ के लिए. (Elon Musk Xmail)