Delivery Boy : डिलीवरी बॉय डुकाटी बाइक से करता है जोमैटो की डिलीवरी, स्वैग देख लोगों ने कहा-....- देखें वीडियो...

Delivery Boy: Delivery boy delivers Zomato on Ducati bike, seeing the swag people said -....- Watch video... Delivery Boy : डिलीवरी बॉय डुकाटी बाइक से करता है जोमैटो की डिलीवरी, स्वैग देख लोगों ने कहा-....- देखें वीडियो...

Delivery Boy : डिलीवरी बॉय डुकाटी बाइक से करता है जोमैटो की डिलीवरी, स्वैग देख लोगों ने कहा-....- देखें वीडियो...
Delivery Boy : डिलीवरी बॉय डुकाटी बाइक से करता है जोमैटो की डिलीवरी, स्वैग देख लोगों ने कहा-....- देखें वीडियो...

Delivery Boy: 

 

नया भारत डेस्क : जोमैटो के एक डिलीवरी ब्वॉय की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. वायरल क्लिप में ‘डिलीवरी ब्वॉय’ को मजाक में चर्चा करते हुए दिखाया गया है कि कैसे उसने डुकाटी बाइक खरीदी और उम्मीद से ज्यादा पैसा कमाने में कामयाब रहा. इस वीडियो को कई लोगों ने शेयर किया है और तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. मुंबई में एक ज़ोमैटो डिलीवरी एजेंट को कैमरे पर यह कहते हुए सुना गया कि वह हर महीने 45,000 रुपये कमा रहा है और ग्राहकों को डिलीवरी करने के लिए डुकाटी बाइक से जाता है. उसने दावा किया कि जोमैटो उसे हर डिलीवरी के 200 रुपये देता है क्योंकि वह डुकाटी बाइक में जाता है. (Delivery Boy)

लोगों ने गणित में पकड़ी गलती

शख्स ने वीडियो में आगे कहा कि वह 50 रुपये पेट्रोल पर खर्च करता है और बाकी 150 रुपये अपनी जेब में डालता है. उसने बताया कि वह हर रोज 20 डिलीवरी करता है और हर रोज 1,500 रुपये इकट्ठा करता है, जिससे उसकी मासिक आय 45,000 रुपये हो गई है. हालांकि, उसका गणित गलत हो गया और लोगों ने उसकी इस गलती को पकड़ लिया. लोगों ने कहा इस गणित के हिसाब से उसे हर दिन 3,000 और हर महीने 90,000 रुपये कमाने चाहिए. (Delivery Boy)

देखें वीडियो-