Urfi Javed Latest Video: उर्फी जावेद से हुई ये बड़ी गलती ! फोटोग्राफी करते हुए कर दी ऐसा कारनामा ....नेटिजेंस ने यूं किया रिएक्ट...
Urfi Javed Latest Video: Urfi Javed made this big mistake… Urfi Javed Latest Video: उर्फी जावेद से हुई ये बड़ी गलती ! फोटोग्राफी करते हुए कर दी ऐसा कारनामा ....नेटिजेंस ने यूं किया रिएक्ट...




Urfi Javed Latest Video :
सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद (Urfi Javed Latest Video) अपने लेटेस्ट वीडियो के साथ हाजिर हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो हॉटनेस का तड़का भी लगा रही हैं और फैंस को हंसाने का भी काम कर रही हैं।
अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज का सहारा लेते हुए उर्फी (Urfi Javed Viral Video) ने एक रील शेयर किया है, जिसमें वो फोटोग्राफी करने में इतनी मशगूल हो जाती हैं कि, फूल की तस्वीर लेने के बाद वो गलती से अपना मोबाइल फोन जमीन पर फेंक देती हैं। हमेशा की तरह इस बार भी उर्फी ने ग्लैमरस अवतार धारण कर रखा था।
पिंक और व्हाइट कलर की प्रिंटेड बिकिनी टॉप के साथ उर्फी ने बेबी पिंक कलर के ट्राउजर कैरी कर रखे हैं। उनके हाथ में पिंक कलर का गुलाब का फूल देखा जा सकता है। वीडियो को शेयर करते हुए उर्फी ने कैप्शन में लिखा, "अंत में एक अंकल चिल्लाने लगे 'फूट' 'गया फूट'।"