Bride Groom Video: रोमांटिक अंदाज में दुल्हन को गोद में उठाकर स्टेज से उतर रहा था दूल्हा, लेकिन हुआ कुछ ऐसा जिसे देख रोक नहीं पाओगे अपनी हंसी- देखें मजेदार वीडियो...
Bride Groom Video: In a romantic style, the groom was getting down from the stage by lifting the bride in his lap, but something happened that you will not be able to stop laughing – watch the funny video… Bride Groom Video: रोमांटिक अंदाज में दुल्हन को गोद में उठाकर स्टेज से उतर रहा था दूल्हा, लेकिन हुआ कुछ ऐसा जिसे देख रोक नहीं पाओगे अपनी हंसी- देखें मजेदार वीडियो...




Bride Groom Video :
नया भारत डेस्क : कई बार शादियों में कुछ अलग हटकर करने की कोशिश में कई गड़बड़ हो जाती हैं, जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर देखने मिलते हैं. अभी इसी तरह का एक वीडियो फिर से वायरल हो रहा है. इसमें देख सकते हैं कि दूल्हा जयमाला के बाद अपनी दुल्हन को गोद में लेकर रथ से नीचे उतरना चाह रहा है. तभी उसका पैर फिसल जाता है और वो गिर जाता है. फ्रेम में जो आगे का नजारा है उसके बारे में सोचा भी नहीं जा सकता है. (Bride Groom Video)
दुल्हन को लेकर गिरा दूल्हा
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह दूल्हा-दुल्हन शानदार तरीके से जयमाला की रस्म पूरी करते हैं. अब दूल्हे का रोमांटिक अंदाज निकलने लगता है. वो दुल्हन को गोद में उठा लेता है और रथ से नीचे उतरने लगता है. मगर वो जैसे ही कदम आगे बढ़ाता है फिसल कर गिर जाता है. (Bride Groom Video)
यहां देखिए वीडियो-