Beautiful Video: महिला ने सड़क पर दिखाया ऐसा आर्ट, इंप्रेस हो गये आनंद महिंद्रा, नज़ारा देख आँखों पर नहीं होगा यकीन- देखें वीडियो...
Beautiful Video: A woman showed such art on the road, Anand Mahindra was impressed, seeing the view, the eyes will not believe - watch the video... Beautiful Video: महिला ने सड़क पर दिखाया ऐसा आर्ट, इंप्रेस हो गये आनंद महिंद्रा, नज़ारा देख आँखों पर नहीं होगा यकीन- देखें वीडियो...




Beautiful Video :
नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया के जरिए कई ऐसे वीडियो देखने को मिल जाते हैं, जिन्हें देख कर आंखें चमक उठती हैं. अभी इसी तरह का एक नजारा फिर से वायरल हो रहा है. यह वीडियो एक महिला के आर्ट वर्क से जुड़ा है, जिनका नाम पूनम है. उन्होंने बच्चों के खेलने के लिए संकीर्ण जगहों पर ऐसी चीजें बना दी, जिसे देख हर कई चौंक गया. खुद बिजनेसमैन आनंद महिद्रा भी पूनम के टैंलेट से चौंक गए हैं. उन्होंने महिला के काम को और निखारने के लिए समर्थन करने की चाहत भी जताई है. सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर महिला का यह वीडियो वायरल होने लगा है. (Beautiful Video)
महिला ने दिखाया शानदार आर्ट वर्क
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह महिला हाथों में कुछ रंग और चॉक लिए नजर आ रही है. उसके आस-पास कई बच्चे भी नजर आ रहे हैं. सभी खेल को लेकर उत्सुक हैं. जैसे ही महिला ने हाथों से पहला आर्ट वर्क तैयार किया बच्चों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा है. महिला ने पहले क्यूबिक शेप गली में बनाया जिस पर बच्चे उछल-उछलकर कूदने लगे. इतना ही नहीं महिला ने फिर नाला भी सड़क पर ही तैयार कर दिया. बच्चे उसे उछल-उछलकर पार करने लगे. महिला ने आगे कुंआ भी बना दिया. कुल मिलाकर उसने अपने आर्ट वर्क से हैरान कर दिया. (Beautiful Video)
यहां देखें वीडियो-