Chor Ka Video: शॉप में कैश लूटने आया बदमाश हुआ ऐसा हादसा कि खुद लुटकर भाग गया- देखें वीडियो...
Chor Ka Video: The miscreant who came to loot the cash in the shop had such an accident that he himself ran away after looting - watch the video... Chor Ka Video: शॉप में कैश लूटने आया बदमाश हुआ ऐसा हादसा कि खुद लुटकर भाग गया- देखें वीडियो...




Chor Ka Video :
नया भारत डेस्क : दुनिया में कब क्या वायरल हो जाए कुछ पता नहीं चल सकता है. हालांकि, यहां शादी-विवाह से जुड़े वीडियो सबसे ज्यादा देखे और अपलोड किए जाते हैं. मगर इस समय जो वीडियो सामने आया है वो इससे बिल्कुल अलग है. यह वीडियो एक ऐसे चोर का है, जो खुद की चालाकी में ढेर गया. इसमें देखा जा सकता है कि किस तरह एक चोर चोरी के इरादे से एक शॉप में घुस जाता है लेकिन जैसे ही अपने काम को अंजाम देने वाला होता है खुद फंस जाता है. फ्रेम में आगे का नजारा वाकई चौंकाने वाला है.
चोर खुद ही फंस गया
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक चोर धड़ल्ले से शॉप में घुस जाता है और फ्रंट डेस्क पर बैठी महिला पर बंदूल तानने लगता है. लेकिन जैसे ही वो बंदूक निकालता बैलेंस खो जाता है. बंदूक सीधा महिला की तरह गिर जाती है. अब चोर की हालत काफी खराब हो गई और वो खुद के जाल में फंस जाता है.
यहां देखिए वीडियो को