सबसे बड़े Sex Racket का भंडाफोड़: 73 युवक-युवती पकड़ाए संदिग्ध हालत में... 6 नाबालिग बचाए गए... 414 शराब की बोतलें और 500 से अधिक कंडोम बरामद....
Police busted a Biggest sex racket, arrested 73 persons, seized 36 vehicles, 414 liquor bottles, 49 mobile phones, sharp weapons, 500 condoms Meghalaya: मेघालय में पुलिस ने बहुत बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. वेश्यालय पर छापा मारकर पुलिस ने छह नाबालिग बच्चों को बचाया है. इसके साथ 73 लोगों को गिरफ्तार किया. इस दौरान करीब 414 बोतल शराब और 500 से अधिक कंडोम बरामद किए गए. 49 मोबाइल फोन, 36 वाहन के अलावा कई धारदार हथियार बरामद भी किए गए हैं.




Police busted a Biggest sex racket, arrested 73 persons, seized 36 vehicles, 414 liquor bottles, 49 mobile phones, sharp weapons, 500 condoms
Meghalaya: मेघालय में पुलिस ने बहुत बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. वेश्यालय पर छापा मारकर पुलिस ने छह नाबालिग बच्चों को बचाया है. इसके साथ 73 लोगों को गिरफ्तार किया. इस दौरान करीब 414 बोतल शराब और 500 से अधिक कंडोम बरामद किए गए. 49 मोबाइल फोन, 36 वाहन के अलावा कई धारदार हथियार बरामद भी किए गए हैं.
छापेमारी में करीब 400 बोतल शराब और 500 से अधिक कंडोम बरामद किए गए. अधिकारी ने कहा कि 73 लोगों को 'नापाक गतिविधियों' में लिप्त होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. फार्महाउस में 30 छोटे कमरे हैं. आशंका जताई जा रही कि यह वही जगह है जहां एक लड़की का यौन उत्पीड़न किया गया था और इस संबंध में फरवरी 2022 में मामला दर्ज किया गया था.
पुलिस के मुताबिक, यह सेक्स रैकेट राज्य भाजपा के उपाध्यक्ष बेर्नार्ड एन मारक द्वारा कथित तौर पर संचालित किया जा रहा था. एक पुलिस अधिकारी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि यह सेक्स रैकेट तुरा में चलाया जा रहा था. मारक ने ‘वेश्यालय’ चलाने के आरोप से इनकार किया. उन्होंने दावा किया कि मुख्यमंत्री हताश हो रहे हैं, क्योंकि उन्हें मालूम है कि वह बीजेपी की दक्षिण तुरा सीट से हार रहे हैं. मेरे फार्महाउस पर छापा मेरी छवि को खराब करने और राजनीतिक प्रतिशोध का एक हताशापूर्ण प्रयास है.