फेमस एक्ट्रेस की मौत: शूटिंग से लौट रही थी घर,एक्ट्रेस की दर्दनाक सड़क हादसे में में गई जान…
बंगाली एक्ट्रेस और टीवी की जानी मानी अदाकारा सुचंद्रा दासगुप्ता की रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई।




नईदिल्ली। बंगाली एक्ट्रेस और टीवी की जानी मानी अदाकारा सुचंद्रा दासगुप्ता की रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई। घटना के बाद बंगाली एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में शोक की लहर है। वहीं परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
जानकारी के मुताबिक, शनिवार को सुचंद्रा दासगुप्ता शूटिंग के बाद रात में घर लौट रही थी। एक्ट्रेस ने घर आने के लिए एप के माध्यम से एक बाइक किराये पर ली थी। रात में उसी बाइक से घर लौट रही थी। इस दौरान घोषपारा केपास एक लॉरी ने जोरदार टक्कर मार दी।
हादसा इतना जबरदस्त था कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और ऐक्ट्रेस की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया। इस घटना की जानकारी के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। वहीं इंडस्ट्रीज में शोक की लहर है।