School Closed: अगले 5 दिनों तक बंद रहेंगे स्कूल, स्कूलों में छुट्टियां घोषित, देखें आदेश.....
Schools will remain closed for the next 5 days, holidays declared, Delhi




Schools will remain closed for the next 5 days, holidays declared
Delhi: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में नर्सरी से लेकर 5वीं तक के सभी स्कूल अगले 5 दिन तक बंद रहेंगे। दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने रविवार को यह ऐलान किया। दिल्ली में इन दिनों पड़ रही भीषण ठंड के चलते सर्दियों की छुट्टियां बढ़ा दी गई है। दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने ट्वीट किया कि ठंड के कारण नर्सरी से कक्षा 5 तक के छात्रों के लिए स्कूल 12 जनवरी तक बंद रहेंगे। इसके लिए आदेश भी जारी कर दिया गया है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोहरा और शीतलहर जारी है। ठंड से बचने के लिए लोगों ने अलाव का सहारा लिया।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बढ़ती ठंड से बचने के लिए बेघर लोग रैन बसेरा में रह रहे हैं। 12 जनवरी तक अगले पांच दिनों तक किसी भी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों में भौतिक मोड में प्राथमिक वर्गों (नर्सरी से कक्षा V तक) के लिए कोई कक्षाएं नहीं होंगी।13 और 14 जनवरी को क्रमशः दूसरा शनिवार और रविवार है। प्राथमिक कक्षाओं के छात्र 15 जनवरी को फिजिकल मोड में स्कूल वापस आएंगे।