Famous Actor Passes Away: फेमस एक्टर का निधन, दिल चाहता है, चक दे इंडिया जैसी फिल्मों में किया था काम, सिनेमा जगत में शोक की लहर....

Famous actor of Dil Chahta Hai fame passes away, Famous Actor Passes Away, Actor Rio Kapadia passes away

Famous Actor Passes Away: फेमस एक्टर का निधन, दिल चाहता है, चक दे इंडिया जैसी फिल्मों में किया था काम, सिनेमा जगत में शोक की लहर....
Famous Actor Passes Away: फेमस एक्टर का निधन, दिल चाहता है, चक दे इंडिया जैसी फिल्मों में किया था काम, सिनेमा जगत में शोक की लहर....

Famous actor of Dil Chahta Hai fame passes away
Actor Rio Kapadia passes away :
अभिनेता रियो कपाड़िया का निधन हो गया है। 'दिल चाहता है' फेम एक्टर रियो को कई टीवी सीरियल्स और बड़ी फिल्मों में देखा गया है। 66 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली। आखिरी बार रियो को आखिरी बार ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आई वेब सीरीज 'मेड इन हेवन 2' में देखा गया था। रियो को बीते साल कैंसर डाएग्नॉज हुआ था। रियो स्पोर्ट्स में एक्टिव थे। स्केचिंग करने का इन्हें बहुत शौक था। साल 2021 में रियो ने अभिषेक बच्चन संग 'द बिग बुल' में काम किया था। वर्कफ्रंट की बात करें तो रियो ने 'हैप्पी न्यू ईयर', 'मर्दानी', 'प्रधानमंत्री', 'हम हैं राही कार के', 'श्री', 'एक अनहोनी', 'मुंबई मेरी जान' और 'दिल चाहता है' के अलावा 'चक दे इंडिया' में भी काम किया है। 
इसके अलावा टीवी जगत में भी यह काफी एक्टिव रहे। स्टार प्लस के पॉपुलर एतिहासिक सीरियल 'महाभारत' में इन्होंने पांडू का किरदार निभाया था। जो साल 2013 में आई थी। इसके अलावा इन्हें 'सपने सुहाने लड़कपन के' से भी काफी पहचान मिली है। एक्टर ने आमिर खान, शाहरुख खान और रानी मुखर्जी जैसे बड़े सितारों संग काम किया है। रियो के करीबी दोस्त फैजल मलिक ने निधन की खबर को कन्फर्म करते हुए कहा- दोस्तों, बहुत दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि हमारे बीच रियो कपाड़िया नहीं रहे। रियो की आखिरी पोस्टरियो ने इंस्टाग्राम पर अपनी आखिरी पोस्ट 5 जून को की हुई है।


इसमें उन्होंने अपने वेकेशन की कुछ झलकियां दिखाई हुई हैं। फैमिली के साथ रियो यूरोप ट्रिप पर गए थे। पेरिस में सभी ने खूब मस्ती की थी। फोटोज और वीडियोज शेयर करते हुए रियो ने कैप्शन में लिखा था- यूरोपियन ट्रिप के अंतिम सफर में हम पेरिस पहुंचे हैं। आइफल टावर से पेरिस देखने का अपना ही एक अलग मजा है। इस खूबसूरत शहर में हमने अपना आखिरी डिनर किया वो भी पेरिस के टॉप रेस्त्रां में।